MP News: नया वित्त वर्ष मध्य प्रदेश में लेकर आएगा कई बदलाव, नई वंदे भारत चलेगी, जानें एक अप्रैल से और क्या बदलेगा
Bhopal News: विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है. महीने भर में 300 यूनिट खपत करने वालों को 38 रुपए ज्यादा और 200 यूनिट खपत वालों को 25 रुपए ज्यादा देना होंगे.
New Financial Year: नया वित्त एक अप्रैल से वर्ष शुरू हो जाएगा. इस दिन से मध्य प्रदेश में कई बड़े बदलाव होने हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है. नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से भोपाल में एक अप्रैल 2023 से शहर के 733 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जाएंगे. वहीं नई शराब नीति लागू होने के बाद से अहाते बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी का समय बदल जाएगा, आइए जानते हैं कि एक अप्रैल से प्रदेश में और क्या-क्या बदलने वाला है.
भोपाल में प्रापर्टी के रेट कितने तक बढ़ेंगे
नए वित्त वर्ष में नया कलेक्टर गाइडलाइन लागू होगा. इसके बाद से भोपाल में 3918 लोकेशन में से 733 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाए गए हैं. इनमें से कुछ इलाकों में पांच फीसदी तो कुछ इलाकों 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. केरवा और न्यू जेल रोड में सबसे ज्यादा 45 फीसदी प्रॉपर्टी के रेट बढ़े हैं.
इसके अलावा 31 मार्च तक संपत्तिकर न चुका पाने वालों को 15 फीसदी अधिभार चुकाना होगा. ऐसे बकायादारों को वार्षिक भाड़ा मूल्य पर मिलने वाली 50 फीसदी की छूट भी नहीं मिलेगी. यानी एक अप्रैल से ऐसे करदाताओं को तकरीबन दोगुनी राशि अदा करनी होगी.
बंद हो जाएंगे शराब के अहाते
वहीं नई आबकारी नीति एक अप्रैल से लागू होगी. इसमें शराब पीने वालों के लिए बनाए गए अहाते बंद करने का प्रावधान है. ये अहाते एक अप्रैल बंद हो जाएंगे. शहर में इस समय 90 शराब दुकानें हैं.
एक अप्रैल से ही भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी. इसके 16 कोचों में 1128 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. यह ट्रेन शनिवार को छोड़ बाकी सब दिन चलेगी.
ये पुरानी गाड़ियां नहीं चल पाएंगी
पुराने और कंडम हो चुकी गाड़ियां एक अप्रैल से सड़क से बाहर होना शुरू हो जाएंगी. पहले 15 साल की उम्र पूरी कर चुके सरकारी वाहनों को कबाड़ में भेजा जाएगा. भोपाल में 1.99 लाख वाहन 15 साल पुराने हैं. अभी प्राइवेट वाहन को इससे छूट दी गई है. वहीं स्टेट हाईवे पर स्थित टोल के रेट सात फीसदी तक बढ़ जाएंगे. स्टेट हाईवे के टोल रेट साल में 2 बार रिवाइज होते हैं. वर्तमान में आरडीसी ने भोपाल-देवास कॉरिडोर समेत कई स्टेट हाईवे के टोल चार्ज रिवाइज किए हैं.
विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है. महीने भर में 300 यूनिट खपत करने वालों को 38 रुपए ज्यादा और 200 यूनिट खपत वालों को 25 रुपए ज्यादा देना होंगे. कृषि और उच्च दाब उपभोक्ताओं के दस पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं. 30 यूनिट वालों से मिनिमम चार्ज नहीं लिया जाएगा.
ऑडिट का नया साफ्टवेयर
एक अप्रैल से कंपनियों को लेन-देन का हिसाब ऑडिट ट्रेल साफ्टवेयर में रखना होगा. ऐसा न करने पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. अब तक अकाउंट्स में एंट्री डिलीट या एडिट करने पर पुरानी एंट्री नहीं दिखाई देती थी. इसी के साथ भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी का समय बदल जाएगा.पहले सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ओपीडी, अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी. गर्मी को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें