MP Mass Murder Update: छिंदवाड़ा के बोदल कछार गांव में आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. नवविवाहित दिनेश सैयाम ने सबसे पहले पत्नी की हत्या की. उसके बाद एक एक करके आंगन में सोए हुए परिवार के 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला. आरोपी के सिर पर खून सवार था. पत्नी वर्षा को मारने के बाद बड़े भाई भाभी, तीन भतीजों बच्चों समेत मां बहन की जान ले ली. ताई के पास सो रहे मासूम पोते पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया.


ताई के शोर मचाने पर आसपास सो रहे लोग जाग गए. लोगों के जागने पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.  जघन्य हत्याकांड की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची. आंगन में क्षत विक्षत शव बिखरे हुए थे. पुलिस ने घेराबंदी करके तफ्तीश की. आरोपी का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव की बस्ती में आदिवासी रीति रिवाज से आरोपी समेत 9 शवों को दफनाया गया.


आदिवासी परिवार के 8 लोगों की हत्या


चश्मदीद छोटी बाई ने बताया कि आरोपी 1 साल पहले नर्मदापुरम जिले में काम करने गया था. मार्च में बड़े भाई के बुलावे पर घर आ गया था. लेकिन शादी के 8 दिन बाद ही आरोपी ने परिवार समेत बड़े भाई को भी मौत की नींद सुला दिया. गांव वालों ने बताया कि आरोपी ज्यादा किसी से बात नहीं करता था. उसका व्यवहार नमस्कार तक ही सीमित था. घटना के दिन ऐसा कोई विवाद भी नहीं हुआ. शादी के बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.


पेड़ पर फंदे से लटका मिला आरोपी का शव


रात 2 बजे करीब उसने मां, बहन, बड़े भाई के परिवार को मौत की नींद सुला दिया. सामूहिक हत्याकांड के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि परिवार के सभी लोगों की हत्या के बाद आरोपी ताऊ के घर पहुंचा. घर में ताऊ के नाती पर हमला किया. मासूम की चीख सुनकर दादी उठ गई. उन्होंने जोर जोर से आवाज देकर सबको उठाया. आसपास के लोग भी जाग गए. आरोपी मौका पाकर भाग निकला.


घर पहुंचने पर वीभत्स मंजर देखकर होश उड़ गये. बिस्तर में परिवार के सभी लोग मृत पड़े थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. बच्चे को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एसपी मनीष खत्री के मुताबिक दिनेश सैयाम ने रात करीब 2 बजे सोते समय परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर दी. मरने वालों में आरोपी की पत्नी, मां, बहन, बड़े भाई, भाई, तीन भतीजे  शामिल हैं.


आंगन से निकलकर आरोपी ताऊ के पोते पर जानलेवा हमला किया. सामूहिक नरसंहार को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. बोदल कछार पहुंचकर पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके ने मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने दोनों बहनों को 50-50 हजार के चेक दिए. पीड़ित आदिवासी परिवार को प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार राशि की सहायता राशि भी प्रदान की गयी. 


(रिपोर्ट- सचिन पांडे)


Watch: इंदौर में भीषण गर्मी से सांप की मौत, पुजारी ने विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार