Indore Tyre Shop Fire: इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक टायर के गोदाम में आज भीषण आग लग गई. आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में टायर जल उठे.
इधर आग की तेज लपटों को देखते हुए क्षेत्र में अफरा तफरी माहौल बन गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग दहशत में आ गए.
कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी आग की लपटें
गर्मी की शुरुआत के साथ इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी. आग को देखते हुए आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और मार्केट और घरों से लोग निकलकर बाहर आ गए. यह घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है. वही आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
पूरी तरह जलकर खाक हो गया माल
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में टायर गोदाम हैं और ट्रांसपोर्ट का कारोबार होता है. आग लगने के बाद यहां अचानक ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने लगी. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.
देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और गोदाम में रखा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग से फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है. इधर आग लगने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम को खुलवाया जा सका.
ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हेल्थ स्टेटस को वेरिफाई करेगा NIA, मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा आदेश