Sulli Deal Arrest: सुल्ली डील एप के मास्टर माइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया, जानें क्या करता है आरोपी
Sulli Deal: दिल्ली पुलिस ने सुल्ली डील्स ऐपके मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया हैं. इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें जारी कर उन्हें ट्रोल किया जाता था.
![Sulli Deal Arrest: सुल्ली डील एप के मास्टर माइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया, जानें क्या करता है आरोपी Mastermind of Sulli Deals app aumkareshwar thakur arrested from Indore Sulli Deal Arrest: सुल्ली डील एप के मास्टर माइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया, जानें क्या करता है आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/2cedb960969ea9a4bb4ff88e2e30f0a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sulli Deal App Mastermind Arrested: बुल्ली बाई एप के बाद अब सुल्ली डील्स ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई हुई हैं. दिल्ली पुलिस ने रविवार को इस एप के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया हैं. दिल्ली पुलिस ने जब इसकी गिरफ्तारी की तो उसकी सूचना इंदौर पुलिस को भी नहीं दी. इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें जारी कर उन्हें ट्रोल किया जाता था.
सुल्ली डील एप का मास्टरमांइड गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर ने इंदौर के ही निजी संस्थान से बीसीए की पढ़ाई की है. उसकी उम्र 25 साल हैं. पुलिस ने उसे इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप से गिरफ्तार किया है. ओंकारेश्वर ट्विटर पर उस ग्रुप का सदस्य था जो मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने के लिए उन्हें ट्रोल किया करता था. इस गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा कि इस ग्रुप से जुड़े और भी कई नाम सामने आ सकते हैं. खबर के मुताबिक ओंकारेश्वर ने जनवरी 2020 में अपने ट्विटर हैंडल के जिरे एक ग्रुप ज्वाइन किया था. इस ग्रुप का नाम ट्रेड महासभा बताया जा रहा है इस ग्रुप में मुस्लिम महिलाओं को लेकर बहस हुआ करती थी.
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दिल्ली पुलिस ने जब ओंकारेश्वर की इंदौर से गिरफ्तारी की तो इसकी सूचना स्ठानीय पुलिस को भी नहीं दी, जिसके बाद इंदौर पुलिस भी इस मामले में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर रही है. इंदौर से हुई इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मध्य प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है. पहले गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से पकड़ा गया उसके बाद आई एस आई के मामले में गिरफ्तारी हुई, हाल ही में बुली बाई ऐप मामले में सीहोर में पढ़ने वाला छात्र पकड़ा गया और अब इंदौर से सुल्ली ऐप का आरोपी पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)