MP New District: मध्य प्रदेश के नए जिले मऊगंज में पहला ध्वजारोहण करेंगे विधानसभा अध्यक्ष, बनाए गए नए कलेक्टर और SP
MP New District: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से मऊगंज 53वें जिले के रुप में वजूद में आयेगा. 6 लाख से अधिक आबादी वाले इस जिले की औपचारिक घोषणा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण कर करेंगे.
Independence Day in Mauganj: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नए जिले के रूप में मऊगंज की घोषणा की गई थी. नए जिले मऊगंज को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना भी कर दी गई. नवस्थापित जिला मऊगंज में मंगलवार (15 अगस्त) को 77वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजारोहण करेंगे.
15 अगस्त से मध्य प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज होगा. नए जिले को रीवा की तीन तहसीलों को मिलाकर बनाया गया है. नए जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की भी स्थापना कर दी गई है. कलेक्टर के रूप में अजय श्रीवास्तव कार्यभार संभालेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन बनाए गए हैं. हालांकि रविवार (13 अगस्त) को पहले नए जिले मऊगंज का कलेक्टर सोनिया मीना को बनाया गया था, चार घंटे बाद आदेश में परिवर्तन करते हुए अजय श्रीवास्तव को कलेक्टर बना दिया गया है.
4 मार्च को की थी घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को प्रदेश के 53वें जिले के रूप में मऊगंज की घोषणा की थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के 5 महीने बाद इस पर अमल हुआ और मऊगंज को मध्य प्रदेश का 53वां जिला बना दिया गया है. एक दिन बाद 15 अगस्त से यह अस्तित्व में आ जाएगा.
6 लाख से अधिक आबादी
नए जिले मऊगंज कुल तीन तहसीलें हैं. इस जिले में प्रदेश के 1070 गांवों को शामिल किया गया है. इस नवस्थापित जिले की कुल आबादी 6 लाख 16 हजार 645 है. मऊगंज तहसील की आबादी 1 लाख 89 हजार 534 है, जबकि नईगढ़ी की 1 लाख 72 हजार 247 और हनुमना की आबादी 2 लाख 54 हजार 864 है. मऊगंज में 344, हनुमना में 343 और नईगढ़ी में 383 गांव शामल हैं. जिले में 5 थाने और 3 चौकियां होंगी.
ये भी पढ़ें: MP News: रणदीप सुरजेवाला के 'राक्षस' वाले बयान पर भड़के CM शिवराज, कहा- क्या खुद को भगवान मानते हैं कांग्रेस नेता?