Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ बीएसपी ने भी जोरदार तैयारी के साथ उतरने का संकेत दे दिया है. इसी वजह से एमपी के बड़े चुनावी मुद्दों पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की भी बारीक नजर है. तभी कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रही 50 फीसदी कमीशन की लड़ाई में मायावती भी कूद गई हैं.


सोमवार को इस मामले में मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके सूबे की राजनीति को और गरमा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कमीशन के झगड़े में जनहित के बाकी मुद्दे पीछे छूट गए हैं.


कांग्रेस-बीजेपी को सुनाई खरी खोटी
यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश की राजनीति से आमतौर पर दूर रहने वाली बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार को अचानक ट्विटर पर सक्रिय हुई. उन्होंने कमीशनखोरी के विवाद पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मायावती ने मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों को भी आड़े हाथ हो लिया. आइए जानते है कि मायावती ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है.


मायावती ने पूछे कई सवाल
मायावती ने लिखा, "मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों."


दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, "बीजेपी-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे."


'अच्छा रिजल्ट हासिल करेगी बसपा'
उन्होंने आगे लिखा, "बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं.पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी."


बसपा ने प्रत्याशियों का किया एलान
दरअसल, बसपा ने जल्द ही होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा में भी बाजी मार ली है. पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट (सामान्य) से बलबीर सिंह डंडोतिया, निवाड़ी जिले की निवाड़ी विधानसभा सीट (सामान्य) से अवधेश प्रताप सिंह राठौर और छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट (सामान्य) से रामराजा पाठक को टिकट दिया है.


वहीं सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट (एससी) से देवराज अहिरवार और रामपुर बघेलान सीट (सामान्य) से मणिराज सिंह पटेल को टिकट दिया है.रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट (सामान्य) से विष्णु देव पांडे और सेमरिया विधानसभा सीट (सामान्य) से पंकज सिंह को टिकट दिया गया है. बसपा से फिलहाल मध्यप्रदेश के दमोह की जिले की पथरिया सीट से रामबाई सिंह एकमात्र विधायक है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: प्रियंका गांधी पर FIR होने पर भड़के कमलनाथ, शिवराज सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप