MP Nagar Nikay Election 2022: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार मालती राय ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी किया. बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रोड शो में शामिल हुए. उन्होंने रोड शो में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए अलग अंदाज में अपील की. उन्होंने मालती राय को जिताने के एवज में भोपाल को दुनिया का सबसे अद्भुत शहर बना देने की बात कही.  


शिवराज सिंह चौहान की अपील


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक हैंडल से इस बारे में ट्वीट भी किया गया. सीएम चौहान ने ट्वीट में लिखा, ''भोपाल वासियों, मालती राय जी को मेयर बना दो और पार्षद भी मुझे बीजेपी के दिला दो, मैं तुम्हें भोपाल को दुनिया का अद्भुत शहर बनाकर दे दूंगा.''



सीएम शिवराज ने रोड शो से पहले मेयर उम्मीदवार मालती राय और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन किया. इसकी जानकारी भी सीएम ने ट्वीट कर दी, जिसमें लिखा, ''आज कर्फ्यू वाली माता जी का साथी वीडी शर्मा एवं बीजेपी की महापौर प्रत्याशी बहन मालती राय के साथ दर्शन-पूजन कर भोपाल और मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. हे मैया अपनी कृपा की सब पर अनवरत वर्षा करती रहना, यही करबद्ध प्रार्थना.''


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: पार्षद पद के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में असंतोष, कांग्रेस में भी अंतर्कलह


बता दें कि भोपाल से कांग्रेस ने विभा पटेल को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. दोनों महिला उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबले होने के कयास लगाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय दो चरणों में क्रमश: छह जुलाई और 13 जुलाई को होंगे. भोपाल मेयर का चुनाव पहले चरण यानी छह जुलाई को होना है. पहले चरण के चुनाव की मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण के वोटों की गिनती 18 जुलाई को होगी.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest MP: इंदौर में उग्र छात्रों ने रोकी ट्रेन, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस का लाठीचार्ज, ऐसे कार्रवाई करेगी पुलिस