Jabalpur Crime News: बीजेपी नेता के ऑफिस में गोली लगने से एमबीए की छात्रा घायल, सीने में लगी बुलेट यहां फंसी हुई है
MP News: पुलिस के मुताबिक मड़फैया निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा से मिलने पहुंची देविका ठाकुर को संदिग्ध हालात में गोली लगने की खबर मिली थी. प्रियांशु ने ही देविका को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बीजेपी नेता के दफ्तर में संदिग्ध तरीके से गोली चलने से एक एमबीए की छात्रा घायल हो गई.बीजेपी नेता घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करके गायब हो गया.जबकि पुलिस को घटना की जानकारी पांच घंटे बाद लगी.घटना के बाद बीजेपी नेता अपने साथ दफ्तर में लगे सीसीटीवी टीवी की डीवीआर और रिवाल्वर लेकर गायब हो गया.बताया जाता है कि बीजेपी नेता और युवती की आपस में मित्रता थी.जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पुलिस जांच कर रही है.
कहां और कब हुई घटना
पुलिस के मुताबिक संजीवनी नगर थानांतर्गत मड़फैया निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा से मिलने पहुंची युवती देविका ठाकुर को संदिग्ध हालातों में गोली लगने की खबर मिली थी.प्रियांशु विश्वकर्मा ने ही आनन-फानन में देविका को दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया था.युवती को सीने में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
उधर,युवती के परिजनों का आरोप है कि प्रियांशु ने अपनी पिस्टल से गोली मारी है.युवती के चाचा कैलाश ठाकुर ने बताया कि इनकम टैक्स चौराहा निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर की 26 साल की बेटी देविका ठाकुर की पहचान मड़फैया निवासी प्रियांश विश्वकर्मा से थी.शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे प्रियांश ने देविका को अपने घर के नजदीक स्थित कार्यालय में बुलाया था.इस दौरान उन दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया.इसी बीच पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई, जो जाकर देविका के सीने में लगी.गोली सीने से आकर उसकी कमर में फंस गई.
तबियत खराब होने का बहाना कर कराया भर्ती
परिजनों का आरोप है कि गोली चलाने के बाद प्रियांश ने देविका की पूजा नामक सहेली को अपने कार्यालय बुलाया.उसे देविका की तबियत खराब होने की बात कहते हुए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से भाग निकला.घटना की जानकारी जब युवती के परिजनों एवं रिश्तेदारों को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे.इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पर पुलिस को दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम अस्पताल आई मामले की जाँच शुरू की. घायल युवती देविका ठाकुर की सहेली पूजा ने बताया कि बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने उसे फोन करके देविका को गोली लगने की जानकारी दी थी.
सीने से उतरकर कमर में फंस गई है गोली
पीड़िता के चाचा कैलाश ठाकुर के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि सीने में लगी गोली देविका की कमर में जाकर फंस गई है.उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.परिजनों के अनुसार आरोपी खुद को बीजेपी नेता बताता है.चिकित्सकों द्वारा गोली को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज क कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
पुलिस का क्या कहना है
जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मामला संदिग्ध है.पुलिस को भी घटना की सूचना कई घंटे बाद मिली थी.युवती ने भी प्राम्भिक बयान में धोखे से गोली चलने की बात कही है. वह इसके अलावा कुछ नहीं बता रही है.पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Watch: पंडित प्रदीप मिश्रा की विदाई पर फफक कर रो पड़े CM शिवराज के मंत्री, वायरल हुआ वीडियो