Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए डेढ़ सौ सीट बढ़ गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज इसी साल से संचालित किए जाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि अब नए कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में डेढ़ सौ सीट बढ़ जाएगी.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिले में इसी सत्र से तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं. इन सभी मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीट हैं. मध्य प्रदेश में अभी तक 17 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे थे. प्रदेश सरकार ने डेढ़ सौ सीट बढ़ने का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है. डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नए मेडिकल कॉलेज भी खोल रही है.


ढाई हजार थी एमबीबीएस की सीट


वर्तमान में मध्य प्रदेश में संचालित हो रहा है 17 मेडिकल कॉलेज में लगभग 2425 सीट एमबीबीएस की थी अब डेढ़ सौ सीट और बढ़ गई है, जो नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, उनमें दो कॉलेज उज्जैन संभाग के हैं. अभी संभागीय मुख्यालय उज्जैन में भी शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है. प्रदेश सरकार का यह भी दावा है कि आने वाले समय में नए मेडिकल कॉलेज में सीट और भी अधिक बढ़ जाएगी. 


मध्य प्रदेश में चिकित्सकों के हजारों पद खाली


मध्य प्रदेश में चिकित्सा विशेषज्ञ के 3618 पद है.  इनमें से 2404 पद खाली है. इसका सीधा मतलब है कि 66% पद खाली है. इसी प्रकार यदि चिकित्सा अधिकारियों की बात की जाए तो 5097 पदों में से 1719 पद खाली है. यह पद छोटे शहर ही नहीं बल्कि राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी खाली पड़े हैं.


इसे भी पढ़ें: Train Alert: यात्रियों के लिए खुशखबरी! उदयपुर-आगरा कैंट के बीच चलाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए शेड्यूल