जबलपुर: मध्य प्रदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स अब योग के टिप्स भी सीखेंगे. प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स को 10 दिन की योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए योग अनिवार्य कर दिया है. इसको लेकर एनएमसी ने एक आदेश भी जारी किया है. इसके मुताबिक यह ट्रेनिंग हर साल जून में आयोजित की जाएगी.


क्या कहता है एनएमसी का आदेश


जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए योग अनिवार्य किया है. एनएमसी के सर्कुलर अनुसार यह ट्रेनिंग प्रतिवर्ष जून माह में होगी. योग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयारी करने की जिम्मेदार आयुष मंत्रालय के अंतर्गत मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग को दी गई है. जबलपुर समेत भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, रीवा समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा. जबलपुर मेडिकल कॉलेज को हाल ही में ट्रेनिंग देने से जुड़ा एनएमसी का सर्कुलर प्राप्त हुआ है.हालांकि अभी इसका डिटेल प्रोग्राम अभी नहीं आया है.


10 दिनों की ट्रेनिंग होगी


एनएमसी के सर्कुलर अनुसार ट्रेनिंग 10 दिनों की होगी, जिसमें एक घंटे की क्लास होगी. यह ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत होगी. सर्कुलर के अनुसार ट्रेनिंग 12 जून से शुरू होकर 21 जून को खत्म होगी. जबलपुर मेडिकल कालेज के प्रभारी डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना के मुताबिक कॉलेज में पूर्व में भी योग प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होती रही हैं. ट्रेनिंग से जुड़ा प्रोग्राम मिलते ही आगे की तैयारी की जाएगी.


योग को लेकर जागरुकता जरूरी


आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर राकेश पाण्डेय के मुताबिक ट्रेनिंग को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस से जोड़ना छात्रों के स्वास्थ्य हित में उठाया अच्छा कदम है. एलोपैथिक, डेंटल और आयुष डॉक्टर्स को मिलकर योग जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना चाहिए.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघिन तारा ने दिया 4 शावकों को जन्म, पर्यटकों को भा रहे हैं बाघ के बच्चे


OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण के बिना ही कराए जाएं पंचायत चुनाव, इस फैसले शिवराज ने कहा...