Meera Chopra in Ujjain: तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री मीरा चोपड़ा सोमवार को पति के साथ उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचीं. आपको बता दें, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने 12 मार्च 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल से शादी की थी. एक्ट्रेस सोमवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं. तस्वीर में दोनों कपल्स आरती के समय हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
मीरा चोपड़ा ने भस्म आरती के बाद मंदिर परिसर में भगवान की आराधना भी की. अभिनेत्री उज्जैन के दूसरे देव स्थलों पर भी पति संग दर्शन के लिए पहुंची. मीरा चोपड़ा ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी लंबे समय से इच्छा थी कि वो भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे और इतने वक्त के बाद आज उनकी ये मनोकामना पूरी हुई है. उन्होंने भगवान महाकाल से पूरे परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा. अभिनेत्री मीरा ने ये भी कहा कि भगवान महाकाल के दरबार का जो विस्तारीकरण हुआ है. इससे मंदिर की भव्यता और सुंदरता काफी बढ़ गई है.
इससे पहले परिणीति चोपड़ा भी आई थीं उज्जैन
मीरा चोपड़ा की कजन अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी पिछले साल शादी से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थी, जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की थी. दोनों ने पूरे विधि विधान से नंदी हॉल में पूजा की रस्में अदा की और भगवान का आशीर्वाद लिया था.
फिल्म जगत के कई लोग आते है महाकाल की शरण में
महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म जगत के कलाकारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ महीनों की बात की जाए तो लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा अभिनेत्री और अभिनेता भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना से लेकर मनोज वाजपेयी जैसे कई सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म की रिलीज से पहले भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
दक्षिण मुखी भगवान महाकालेश्वर के दरबार में ब्रह्म मुहूर्त में ही भस्म आरती होती है और ये भस्म आरती पूरे विश्व के शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहती है.
ये भी पढ़े: MP Cabinet Expansion: विधायक रामनिवास रावत को कांग्रेस छोड़ने का मिला इनाम, मोहन सरकार में बने मंत्री