Madhya Pradesh Megha Parmar Scuba Diving World Record: 3 साल पहले माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) फतह करने वाली मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बेटी मेघा परमार (Megha Parmar) ने हाल ही में स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर (Chandra Mohan Thakur) ने मेघा को स्कूबा डाइविंग में विश्व कीर्तिमान बनाने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. चंद्रमोहन ठाकुर ने मेघा को ट्रॉफी, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. मेघा सीहोर (Sehore) जिले के एक छोटे गांव भोजनगर की रहने वाली हैं. इस दौरान मेघा ने सभी बालिकाओं को संदेश दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों भी हिस्सा लेना चाहिए. मेघा ने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं है. कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन की जरूरत होती है. मेघा अब नॉर्थ पोल पर स्काई डाइविंग करना चाहती हैं.

  


डेढ़ साल तक हर दिन की 8 घंटे ट्रेनिंग
मेघा ने माउंट एवरेस्ट पर फतह और स्कूबा डाइविंग से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बताया कि 147 फीट की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली वो विश्व की पहली महिला हैं. मेघा ने बताया कि भारत में स्कूबा डाइविंग कोच नहीं होने के कारण अर्जेंटीना से कोच वॉल्टर को भारत बुलाया गया. उन्होंने बताया कि पहले स्वीमिंग तक नहीं आती थी. सबसे पहले स्वीमिंग की ट्रेनिंग लेनी पड़ी, फिर उसके बाद लगातार डेढ़ साल तक हर दिन 8 घंटे ट्रेनिंग की. स्कूबा डाइविंग के सभी कोर्स किए, इस दौरान 134 डाइव की.  




जान जाने का खतरा 
स्कूबा डाइविंग में जान जाने का जोखिम बना रहता है. जो ऑक्सीजन धरती पर इंसान के लिए प्राण वायु है, वहीं समुद्र में शरीर के अंदर ज्यादा मात्रा में जाने पर जान के लिए खतरा बन जाती है. जिससे इंसान पैरालिसिस जैसी अन्य गंभीर बीमारी का शिकार हो सकता है और जान भी जा सकती है. इस खेल में शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत होना पड़ता है. कई बार डाइव की तैयारी में पैरों पर 11-11 किलो के सिलेंडर गिरे जिससे गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा. इस सफर में पढ़ाई कर टेक्निकल डाइविंग का एग्जाम पास करना था जिसमें फिजिक्स एवं मैथ्स के जटिल सवालों का अध्ययन करना पड़ता था. कलेक्टर से भेंट के दौरान जिला खेल अधिकारी अरविंद इलयाजर भी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें:


MP Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों को...


मैकेनिक पिता की फौजी बेटी, टीचर की नौकरी छोड़ ज्वाइन की ITBP, गांव वालों ने किया जोरदार स्वागत