Burhanpur: कलेक्ट्रेट में भैंस के आगे बीन बजाकर जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला
बुरहानपुर में इच्छेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि हम दरगाह ए हकीमी के अतिक्रमित जमीन के सीमांकन से सतुंष्ट नहीं हैं. उन्होंने कलेक्टर परिसर में जमा होकर इंसाफ की मांग की.
![Burhanpur: कलेक्ट्रेट में भैंस के आगे बीन बजाकर जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला members of Ichheshwar Temple Committee played the bean before buffalo in Burhanpur ANN Burhanpur: कलेक्ट्रेट में भैंस के आगे बीन बजाकर जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/4996d445ee7c238617bb2632d561c3381671202494793211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Burhanpur News: बुरहानपुर कलेक्टर परिसर में लोगों ने भैंस के आगे बीन बजाकर न्याय की गुहार लगाई. इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य सीमांकन से असंतुष्ट दिखे. शुक्रवार दोपहर लोधीपुरा स्थित इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों समेत काफी संख्या में लोग कलेक्टर परिसर पहुंच गए. गौरतलब है कि लोधीपुरा स्थित दरगाह ए हकीमी और इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों का आरोप है कि दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने आम सरकारी रास्तों पर अतिक्रमण कर रखा है. उनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से सीमांकन भी कराया गया है.
सीमांकन की कार्रवाई से इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति असंतुष्ट
समिति सदस्य महेश सिंह चौहान ने कहा कि हम सीमांकन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि सिर्फ दो ही जगहों का सीमांकन हुआ है. जमीन विवाद मामले में आश्रम के एक संत ने पिछले दिनों समाधी लेने और रोड जाम करने की चेतावनी दी थी. इच्छेश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन बाद में पूर्व मंत्री और सांसद की समझाइश पर हड़ताल खत्म करने का एलान कर दिया गया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बाद में प्रशासन ने सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कराई थी.
दरगाह ए हकीमी प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है-अपर कलेक्टर
बुरहानपुर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दरगाह ए हकीमी और इच्छेश्वर मंदिर समिति के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. जमीन का विवाद सुलझाने के लिए प्रशासन ने सीमांकन कराया है. अब मामला अदालत के दरवाजे पर पहुंच गया है. प्रशासन ने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन को नोटिस भेजकर पक्ष जानना चाहा है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए निष्पक्ष रूप से कार्रवाई जारी है.
MP: अब धर्म परिवर्तन करने से 60 दिन पहले कलेक्टर को देना होगा आवेदन, जानें नया नियम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)