Corona in Jabalpur: तुर्की से जबलपुर लौटे मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने से जबलपुर में हड़कम्प मचा है. उसे न केवल जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है बल्कि सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भी भेजा गया है. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. बताते है कि नेवी अधिकारी को कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है.
मरीज को कोविड अस्पताल में किया गया भर्ती
क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य विभाग,डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से पहले दोहा और फिर मुंबई होते हुए जबलपुर पहुंचे मर्चेंट नेवी अधिकारी तेजस्वी पलिया की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह अधिकारी 12 दिसंबर को मुंबई से विमान द्वारा जबलपुर पहुंचे थे. 20 दिसंबर को कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया.
ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ी सतर्कता
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच जिले में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में संदिग्ध यात्रियों की जांच कराई जा रही है. विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक की सेहत पर नजर रखते हुए सैंपलिंग कराई जा रही है. नेवी अधिकारी की मेडिकल कालेज अस्पताल के वायरोलाजी लैब से पाजिटिव रिपोर्ट जारी होने के बाद सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.
साईं कालोनी संजीवनी नगर निवासी तेजस्वी पलिया 21 वर्ष मर्चेंट नेवी में हैं. जो प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तुर्की गए थे. तुर्की से दोहा व मुंबई होते हुए वे विमान से गत दिवस जबलपुर पहुंचे थे. जबलपुर आने के कुछ दिन बाद उन्हें साधारण सर्दी जुकाम हुआ जिसके बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया. तेजस्वी के घर में कुल चार सदस्य हैं. एहतियात के तौर पर उनकी भी कोविड सैंपलिंग कराई जा रही है. वहीं 12 दिसंबर को वे जिस विमान से जबलपुर पहुंचे थे, उसमें सवार अन्य यात्रियों को अलर्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: