MP Weather Update: फरवरी में ही प्रचंड हो रहा है पारा,मार्च में चलेगी लू, इस जिले में पड़ी सबसे अधिक गर्मी
MP Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के तीन जिलों को छोड़कर शेष जिलों में पारा 33 डिग्री से ऊपर ही रहा.प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी सीधी जिले में दर्ज की गई. यहां का पारा 36.8 डिग्री रहा.
MP Weather Today: फरवरी के महीने में ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है.एक दिन पहले यानि मंगलवार को राजधानी भोपाल का पारा 35.2 डिग्री दर्ज किया गया.12 साल में चौथी बार ऐसा हुआ है जब गर्मी ने फरवरी महीने में ही तीखे तेवर दिखाए हैं.मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मार्च महीने में ही लू चलने लगेगी.राजधानी में गर्मी के हाल यह रहे कि वन विहार नेशनल पार्क में बाघिन गंगा धूप और गर्मी से दिन भर परेशान रही.गर्मी से निजात पान के लिए गंगा चार बार पानी में उतरी.
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार मंगलवार को राजधानी भोपाल का पारा 35.2 डिग्री दर्ज किया गया.यहां आपको बता दें कि 12 साल में चौथी बार फरवरी महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाए हैं. इससे पहले साल 2016, 2019 और 2021 में फरवरी महीने में ऐसी गर्मी पड़ी थी.इधर मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मार्च महीने में ही लू अपना असर दिखाएगी,संभवत: मार्च महीने में गर्मी का नर्या रिकार्ड बनेगा.
सीधी जिले में सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के तीन जिलों को छोड़कर शेष जिलों में पारा 33 डिग्री से ऊपर ही रहा.प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी सीधी जिले में दर्ज की गई. यहां का पारा 36.8 डिग्री रहा.इधर तीखी धूप निकलने के कारण राजधानी भोपाल में सुबह पांच घंटे में ही तापमान में 16.4 डिग्री का इजाफा किया गया. सुबह 6.30 बजे पारा 14.2 डिग्री पर था,जबकि सुबह 11.30 बजे 30.6 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में 1.5 से 5.8 किमी ऊंचाई तक बने प्रति चक्रवात ने हवा का रुख ही बदल डाला.दक्षिणी हवा के चलते मध्य प्रदेश में तापमान में इजाफा हो रहा है.
मार्च में चलने लगेगी लू
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मार्च महीने में लू चलने लगेगी.मार्च महीने में गर्मी अपना नया रिकार्ड बनाएगी.मौसम विभाग के अनुसार 12 साल में चौथी बार गर्मी अपना रिकार्ड बनाएगी.इससे पहले साल 2017 में 28, 29, 30 और 31 तारीख को लू चली थी,जबकि साल 2020 में 29 और 30 मार्च और 2021 में 29 और 30 मार्च को दो दिन लू चली थी.