MP Weather Update: मध्य प्रदेश में किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि किसानों को बारिश के लिए अभी एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, 7 सितंबर से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है. ये बारिश लगातार कुछ दिनों तक बनी रहेगी. बारिश को लेकर मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि इस बीच प्रदेश में कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की इस संभावना के बावजूद किसानों के पेशानी पर चिंता की लकीरे देखी जा सकती है.
किसानों का मानना है कि यदि एक सप्ताह और बारिश नहीं हुई, तो सोयाबीन की फसल को खराब होने से कोई नहीं बचा सकता है. बारिश नहीं होने से किसानों दिन दिन-ब-दिन नुक्सान उठाना पड़ रहा है. यही वजह है कि किसान बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, फिलहाल किसानों को लगभग एक बफ्ते और इंतेजार करना पड़ेगा. बारिश के लिए धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना का दौर चल रहा है.
बारिश के लिए निकाली गई जिंदा व्यक्ति की अर्थी
मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश को लेकर टोने-टोटके भी किये जा रहे हैं, मंदसौर में एक जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाल कर बारिश के लिए प्रार्थना की गई. इसके अलावा ग्रामीण बारिश को लेकर जन गांव की चौपाल पर एकत्रित होकर एक साथ भोजन कर रहे हैं. इस प्रकार के नजारे उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, देवास, आगर मालवा जिले में देखने को मिल रहे हैं.
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इनमें देवास, सीहोर, धार, इंदौर, नर्मदा पुरम, जबलपुर शहडोल, बैतूल, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा सहित कुछ जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भी कहीं, कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: MP News: चीखती रही महिला, लाठी से मारते बेरहम लोग, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार