Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report Today: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से मध्य प्रदेश में भी बेमौसम बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं कई जिलों में बिजली चमकने और गरज की आशंका के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम बदलने के बाद दिन का तापामन कम हो गया है, वहीं रात का तापमान बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम का अधिक प्रभाव प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में अधिक हुआ है. शुक्रवार शाम को राजधानी के वर्षा दर्ज की गई. रविवार से इस सिस्टम का प्रभाव कम होने लगेगा. बादल छंटने के साथ ही रात के पारे में गिरावट होगी और ठंड़क बढ़ेगी. प्रदेश के बड़े शहरों में आज कुछ इस तरह का हो सकता है मौसम...


भोपाल


भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. बीच-बीच में बादल के छाए रहने की भी संभावना है. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक 119 दर्ज किया गया है.


इंदौर


इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंधी के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है. इंदौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 रिकॉर्ड किया गया है.


जबलपुर


जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है.


ये भी पढ़ें-


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा- माफी मांगता हूं कि...


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान, किसान मोर्चा ने इन 3 मांगों को दोहराया