Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में मानसूनी बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वैसे तो पूरे मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है और नदी-नाले उफान मारने लगे हैं. शहरों से भी जल भराव की तस्वीरें सामने आ रही है.
इन जिलों में होगी बारिश
भोपाल स्थित मौसम कार्यालय के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट, मण्डला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, सागर, दमोह और छतरपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. यहां 64.5 से 204.4 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है. इसी तरह भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों और खण्डवा जिले में भी भारी वर्षा की संभावना है. अनुमान है कि यहां 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है.
गरज के साथ यहां गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग के मुताबिक गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की आशंका इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में है. इसी तरह वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल, ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बनी हुई है.
अगले कुछ दिनों लगातार होगी बारिश
बात करें मानसून की तो छत्तसीगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कम दबाव है. इन हालातों में अगले कुछ दिनों में मानसूनी बारिश लगातार होती रहेगी. कुछ सिस्टम के सक्रिय रहने के साथ कोटा, गुना जैसे शहरों से टर्फ लाइन गुजर रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.
किस शहर में कितनी हुई बरसात
शहर | बारिश |
भोपाल | 124.0 मिमी |
सागर | 22.0 मिमी |
जबलपुर | 16.8 मिमी |
गुना | 15.0 मिमी |
पचमढ़ी | 15.0 मिमी |
मंडला | 8.0 मिमी |
सीधी | 3.0 मिमी |
बैतूल | 3.0 मिमी |
नर्मदापुरम | 0.6 मिमी |
इंदौर | 0.2 मिमी |
इसके साथ ही रेहटी और राजगढ में 9, जावद और बरगी में 8, इछावर और नरसिंहगढ़ में 7, चंदिया और खण्डवा में 6, कोलार, आष्ठा, पुनासाडैम, अटेर, नवीबाग, राहतगढ, सिंगोडी और बरेला में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
जबलपुर में अब तक 14 इंच बारिश
जबलपुर शहर में पिछले 3 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश का यह क्रम अभी कम से कम 3 दिनों तक थमने वाला नहीं है. सभी तरह से संकेत हैं कि संभाग के जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. पूरे दिन में पौन इंच बरसात दर्ज हुई, इसको मिलाकर इस सीजन में अब तक लगभग 14 इंच के करीब बरसात दर्ज हो चुकी है.