Rain in Jabalpur: जबलपुर के आसमान पर आज भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में यहां आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मंगलवार को जबलपुर में 20 एमएम से अधिक बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी. जिले के कुंडम ब्लाक में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए थे. कहा जा रहा है कि अगले 24 से 36 घंटे बाद जब आसमान साफ हो जाएगा तो एक बार फिर कड़ाके की ठंड दस्तक देगी.मंगलवार को जबलपुर का अधिकतम तापमान 20.6  डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13  डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ (WD as Cyclonic Circulation between 3.1 km AMSL with a Trough aloft) समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊँचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में ट्रफ के साथ सक्रिय है. इसके प्रभाव में प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण (Induced Cyclonic circulation) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है, जिससे होकर मध्य प्रदेश और तेलंगाना तक ट्रफ लाइन (Trough) भी गुजर रही है. साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर भी चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) सक्रिय है. इनके कारण आज प्रदेश के मुख्यतः उत्तरी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में तड़ित झंझावात/ ओलावृष्टि का मौसम सक्रिय है.


प्रदेश के इन स्थानों पर पिछले 24 घंटों में इतनी MM हुई वर्षा
मलाजखंड 47.6
मंडला 30.7
उमरिया 30.2
रीवा 25.4
जबलपुर 20.7
सागर 18.6
नरसिंहपुर 17.0
छिंदवाड़ा 14.6
सिवनी 14.6
पचमढ़ी 13.0
सतना 10.8
नौगांव 6.0
दमोह 5.0
खजुराहो 4.4
ग्वालियर 3.6
सीधी 3.4
रायसेन 3.4
होशंगाबाद 2.2
उज्जैन 1.0
गुना 0.8
भोपाल शहर 0.2
भोपाल 0.2
इंदौर 0.1
दतिया 4.6



यह भी पढ़ें:


Paper leak Rajasthan: 15 लाख में बिक रहा था ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का पेपर, पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार


Sahdev Dirdo Road Accident: बादशाह भी सहदेव की सड़क दुर्घटना से हुए परेशान, फोन पर परिवार से जाना हालचाल