Mhow Congress Rally MP: मध्य प्रदेश के महू में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली में सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता 27 जनवरी को हुंकार भरेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत जुटे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद तैयारी में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का खाना पकाने में अपना योगदान दिया.


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक लोकसभा में जिस प्रकार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ बयान दिया है, उसे लेकर कांग्रेस महू में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली का आयोजन कर रही है. 


उन्होंने कहा, "इस रैली का मकसद संविधान के प्रति प्रतिबद्धता और कृतज्ञता व्यक्त करना है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता तैयार है."


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक, "राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के देश भर के दिग्गज नेता महू की रैली में शामिल होने आ रहे हैं, जिसे लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है. पटवारी ने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारी में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के भोजन पकाने में अपना योगदान दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है."


जनता का ध्यान भटकाने की की कोशिश- BJP


मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक मध्य प्रदेश के डॉक्टर मोहन यादव सरकार विकास के लिए हर दिन काम कर रही है. इसी विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस असफल प्रयास कर रही है. कांग्रेस की इस रैली को उसी नजरिए से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार संविधान के अनुसार विकास के नए आयाम रच रही है. 


CM मोहन यादव ने पूरा किया शिवराज चौहान का वादा, 17 जगह शराब की दुकानें बंद करने में लग गए 7 साल