Mhow Violence: महू हिंसा के आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर? इंदौर कलेक्टर बोले- 'एक-दो दिनों में...'
Mhow Clashes: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Mhow Violence News: मध्य प्रदेश के महू में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. इस बीच चर्चा चल रही है कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलेगा. अब इस पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
इस दावे को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर प्रक्रिया को लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया गया है. बता दें रविवार की रात भारतीय टीम की जीत के बाद इंदौर में निकल रहे जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी.
पट्टी बाजार जामा मस्जिद इलाके में पथराव की घटना के बाद पूरे मुंह में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस वारदात के बाद कई आरोपी फरार हो गए हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.
आरोपियों पर होगी रासुका की कार्रवाई
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकलवाया जा रहा है. एक-दो दिनों में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महू में हुई घटना को लेकर कई करणों में से यह बात भी सामने आ रही है कि धार्मिक स्थल पर सुतली बम फेंका गया था. इसके बाद विवाद की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया.
क्या प्लानिंग के तहत हुआ हमला?
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से जब पूछा गया कि क्या पहले से प्लानिंग करते हुए जुलूस पर हमला किया गया था? इसपर कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि यह घटना प्लानिंग के साथ की गई है. उन्होंने कहा कि जुलूस किस इलाके से निकलेगा यह पहले से तय नहीं था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
