Jagdeep Dhankhar Mimicry: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 'नकल' करने को लेकर देश भर में बीजेपी की ओर से विरोध जताया जा रहा है. बीजेपी ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. इसे लेकर मध्य प्रदेश में बुधवार को बीजेपी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. इस पर मध्य प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "राजनीति में विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए.जिस तरीके से TMC के सांसद ने संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की और राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया, उन्होंने उसकी निंदा नहीं की. मैं समझता हूं कि यह कांग्रेस का चरित्र है."
मिमिक्री विवाद पर बीजेपी मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा, "उन्होंने करोड़ों जनता की भावनाओं का अपमान किया है. देश चाहता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगें क्योंकि उन्होंने हमारे सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान किया है. कांग्रेस और INDI गठबंधन लगातार भारत को अपमान करने का काम कर रही है क्योंकि इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली है इसलिए भारत के मान-सम्मान से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. आज देश अपमानित हुआ है इन्हें देश से माफी मांगना चाहिए."
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पूछा कि क्या भारत के लोग इस अपमान को बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए कहा कि जब सांसद उपराष्ट्रपति की नकल कर रहे थे तो वह वीडियो बना रहे थे. उन्होंने गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा ''पार्टी सांसद रवि किशन के भोजपुरी स्टूडियो में कैमरापर्सन के लिए एक जगह खाली है और अगर वह (राहुल ) इसके लिए परीक्षा देते हैं तो उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.''
तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गये थे.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी विधानसभा में छाया रहा नेहरू की तस्वीर हटाने का मुद्दा, गहमागहमी के बीच कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित