Raisen News: मध्य प्रदेश में अवैध खनन करने वाले माफियाओ के हौसले नई सरकार में भी बुलंद हैं. रायसेन जिले के वन क्षेत्र में शनिवार (6 जनवरी) दोपहर को अवैध खदानों का रास्ता बंद करवाने वन विभाग की टीम पहुंची. इसी दौरा वन विभाग की टीम पर खनिज माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, 30 से 40 बदमाश हॉकी और डंडा लेकर फॉरेस्ट टीम पर टूट पड़े. जिसमें डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. उनके हाथ में फ्रैक्चर और सिर पर गंभीर चोट आई है. हमला करने वालों में सरपंच पति भी शामिल है.


30 से 40 लोगों ने किया फॉरेस्ट टीम पर हमला
रिजर्व फॉरेस्ट आर 392 वन परिक्षेत्र पूर्व की बीट हकीम खेड़ी पर, शनिवार (6 जनवरी) को दोपहर एक बजे डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, डिप्टी रेंजर मोती सिंह यादव, वनपाल राधा सोलंकी, वनरक्षक रूप सिंह यादव, अवैध खदानों का रास्ता बंद कर रहे थे. इसका विरोध करते हुए हकीम खेड़ी गांव के लगभग 30 से 40 लोग डंडा, हॉकी लेकर फॉरेस्ट टीम पर हमला कर दिया. हमले में डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई है. इस हमले में तीन अन्य वनरक्षकों को भी चोटें आई हैं.


डिप्टी रेंजर गंभीर रुप से घायल
रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर सांचेत के पास, ग्राम हकीम खेड़ी में वन विभाग की टीम पर खनिज माफियायों ने हमला कर दिया. जिसमें डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी सहित तीन अन्य वन रक्षकों को गंभीर चोट आई है.सभी का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वन विभाग की टीम को विगत कई दिनों से हकीम खेड़ी में अवैध रूप से उत्खनन की खबर मिल रही थी. अवैध खनन रोकने के लिए 6 सदस्यीय वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची. 


30 से 40 लोगों ने किया हमला
अवैध उत्खनन ना हो इसलिए वन विभाग की टीम मौके पर नाला बना रही थी. इसी दौरान ग्राम हकीमखेड़ी के सरपंच पति तौफीक, सुलेमान, हकीम सहित 30-40 लोगों ने एक साथ हमला कर दिया. इस हमले में लाल सिंह पूर्वी को गंभीर रूप से चोट आई है, जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. कल ही रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने खनिज विभाग सहित सभी अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए आदेश जारी किया था.


हमले पर एसडीओ फॉरेस्ट ने क्या कहा?
एसडीओ फारेस्ट सुधीर पटले ने बताया कि "वन विभाग की टीम अपनी सीमा में ही उत्खनन रोकने का काम कर रही थी. उसके बावजूद टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया." उन्होंने कहा कि "जिसमें तीन वनरक्षक सहित डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी सूचना हमने कोतवाली थाने में दी है."


ये भी पढ़ें:


Aditya L1 Solar Mission: मंजिल पर पहुंचा आदित्य एल1, शिवराज सिंह चौहान बोले- 'भारत का सूर्य नमस्कार...'