MP Elections 2023: मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक ने की कांग्रेस नेता से मुलाकात, बीजेपी खेमे में मची खलबली
MP Assembly Elections 2023: मंत्रियों के बीच चल रहे विवाद के बाद बीजेप के एक नेता ने अपने एक कदम से पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है. चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस के एक बड़े नेता से मुलाकात की है.
![MP Elections 2023: मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक ने की कांग्रेस नेता से मुलाकात, बीजेपी खेमे में मची खलबली minister bhupendra singh aide rajendra singh mokalpur meets congress leader ajay singh ann MP Elections 2023: मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक ने की कांग्रेस नेता से मुलाकात, बीजेपी खेमे में मची खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/0e48da51468cb87afbf21510174180e71685623102517490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) में सब ठीकठाक चलता नहीं दिख रहा है, चुनाव से पहले बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात करते देखे गए हैं. सागर में मंत्रियों के मतभेदों की शिकायतों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और सागर जिले के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर (Rajendra Singh Mokalpur) के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह (Ajay Singh) से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है.
बीजेपी नेता मोकलपुर मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरोधियों में गिने जाते हैं. सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर राजेंद्र सिंह मोकलपुर को बतौर कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत ने पराजित किया था. सोशल मीडिया पर मोकलपुर पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरखी क्षेत्र से जुड़ी पोस्ट डालते हैं और उनकी इच्छा भी यहां से चुनाव लड़ने की है.
मुलाकात के बाद व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजी फोटो
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने चर्चित व्हाट्सएप ग्रुप 'तीनबत्ती मित्र मंडल' में सुबह-सुबह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से भोपाल में हुई मुलाकात की फोटो पोस्ट कर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां फैला दीं. उन्होंने लिखा कि 'कांग्रेस से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह जी के सुपुत्र आदरणीय राहुल भैया जी से भोपाल कार्यलाय में सौजन्य भेंट.'
मुलाकात को बताया व्यक्तिगत मामला
इस मामले में राजेंद्र सिंह मोकलपुर का कहना है कि स्व अर्जुन सिंह और अजय सिंह से मेरे पारिवारिक रिश्ते है. उनसे मुलाकात होती रहती है. सागर जिले के नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर को 2008 में मंत्री भूपेंद्र सिंह कांग्रेस से बीजेपी में लाए थे. उस समय सुरखी से कांग्रेस एमएलए गोविंद राजपूत से उनकी राजनीतिक अनबन थी. उनको 2008 में बीजेपी से सुरखी सीट से टिकट भी मिला. लेकिन वह गोविंद राजपूत से चुनाव हार गए थे. पिछले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद राजपूत के मनाने के बाद चुनाव प्रचार में बीजेपी के पक्ष में उतरे थे.
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी मिले मोकलपुर से
बीजेपी हाईकमान के निर्देशों के बाद बीजेपी में पार्टी के दिग्गजों को मनाने का दौर भी चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने राजेंद्र सिंह मोकलपुर से उनके निवास पर जाकर लंबी मुलाकात भी की थी. दोनों ने गिले शिकवे दूर किए लेकिन आज की पोस्ट ने मामला गरमा दिया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)