MP Politics News: बुंदेलखंड से आने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput), पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह के बीच जुबानी विवाद भले ही थमने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब इस विवाद को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत (Akasha Rajput) ने एक फिर से तूल दे दिया है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें तंज कसत हुए लिखा कि 'अच्छा है हम खुरई में नहीं है, वरना बात करने पर ही जेल चले जाते. क्यों भाई साधु जी.' बता दें खुरई विधानसभा से ही भूपेंद्र सिंह विधायक हैं.


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत द्वारा डाली गई यह पोस्ट जमकर वायरल हो हुई, हालाकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था.  लोगों ने इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर जमकर वायरल किया. इस पोस्ट के जवाब में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पार्टी में सभी लोग सामान्य है, मैं इस समय बाहर हूं. क्या लिख गया वह भी नहीं पता, लेकिन इस प्रकार से लिखा जाना गलत है. 


सीएम शिवराज से की गई थी भूपेंद्र सिंह की शिकायत
चार दिन पहले मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच मनमुटाव की चर्चाएं जमकर सियासी गलियारों में गूंज रही थी. मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने कुछ विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत तक कर दी थी. इतना हीं नहीं नाराज मंत्रियों ने यह तक धमकी दे दी थी कि सब कुछ ठीक नहीं रहा तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. चुनाव से पहले बीजेपी सरकार के मंत्रियों का यह मनमुटाव खासा चर्चाओं में रहा. नाराज मंत्रियों ने आरोप लगाया था कि मंत्री भूपेंद्र सिंह पूछे बगैर कोई काम नहीं हो रहा है. 


इस्तीफे की धमकी ने बढ़ा दी थी चिंता
नाराज मंत्रियों की इस धमकी के बाद से बीजेपी चिंता में आ गई थी, तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में जमकर तंज कसा था. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की समझाईश और संघ नेताओं की नाराजगी के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन एक बार फिर से मंत्री पुत्र की वायरल पोस्ट ने इस मामले को तूल दे दिया है.


ये भी पढ़ें-


विधानसभा चुनाव से पहले फिर छलका ज्योतिरादित्य सिंधिया का दर्द, इस वजह से दिग्विजय सिंह ने कहा- 'धन्यवाद महाराज'