MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक और ऐतिहासिक शहर दतिया देश के हवाई नक्शे में जुड़ने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने की है. उन्होंने कहा कि दतिया (Datia) को नए हवाईअड्डे की सौगात हम जल्द देने जा रहे हैं. इसके साथ जल्द ही उड़ान योजना (UDAN Scheme) के तहत दतिया से भोपाल (Bhopal) और खजुराहो (Khajuraho) के लिए विमान सेवा भी शुरू होगी. दतिया पीतांबर पीठ के लिए प्रसिद्ध है.


दरसअल, दतिया के स्थानीय विधायक और प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) काफी लंबे समय से विमान सेवा को शुरू करने का प्रयास कर रहे थे. उनके प्रयासों के बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दतिया से खजुराहो और दतिया से भोपाल जाने वाले मिड साइज 13 सीटर विमान की सुविधा फ्लाइंग विंग विमानन कंपनी उपलब्ध करवाने वाली है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,जिसका संचालन निजी विमान कंपनी द्वारा किया जाएगा. पहले चरण के लिए हवाई सुविधा शुरू करने की इजाजत भी दे दी गई है.


सिंधिया ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके बताया कि, 'महाभारत काल से प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी, दतिया के लिए ऐतिहासिक निर्णय! दतिया को नए हवाई अड्डे की सौग़ात हम जल्द देने जा रहे हैं. इसके साथ,जल्द ही उड़ान योजना के तहत दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए विमान सेवा भी शुरू होगी. इससे पीतम्बरा शक्तिपीठ में जाने वाले देवी के भक्तों को पहुंचने में आसानी होगी. दतिया के पर्यटन और हैंडलूम उद्योग को लाभ होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का धन्यवाद और सभी प्रदेशवसियों को शुभकामनाएं.'


पीतम्बरा पीठ, बगलामुखी देवी, गोपेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है दतिया
दतिया जिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में है. दतिया एक प्राचीन शहर है, जिसका उल्लेख महाभारत में वर्णित है. यह शहर धार्मिक भक्तों के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. यहां कई मंदिर हैं, जिसमें पीतम्बरा देवी, बगलामुखी देवी मंदिर और गोपेश्वर मंदिर के सिद्धपीठ भी शामिल हैं. पीतम्बरा पीठ, दातिया के प्रवेश द्वार पर स्थित एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है. गोकुलवासी स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित धूमावती मुख्य मंदिर और शिवजी का महाभारत काल का बनखंडेस्वर मंदिर यहां भी यहां हैं. 


ये भी पढ़ें-


Kuno National Park: मानसून से पहले कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे 5 और चीते, जानें- क्या है प्लानिंग?