MP Elections 2023: शिवराज सरकार के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Govind Singh) के बयानों का समर्थन किया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि छिंदवाड़ा से इस बार कमलनाथ का जीतना संभव नहीं है. गोविंद सिंह ने पिछले दिनों बयान दिया था जिसमें उन्होंने भावी मुख्यमंत्री को लेकर स्पष्ट कर दिया था कि विधायक दल का नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा. इसके लिए सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे.


गोविंद सिंह ने कहा था कि अभी मध्य प्रदेश में कोई भी दावेदार कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है. इस बयान को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का समर्थन किया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ झूठी घोषणाएं करते हैं इसलिए उन्हें झूठ नाथ की संज्ञा दी गई है. कमल पटेल ने कहा कि इस बार कमलनाथ का छिंदवाड़ा से जीतना संभव नहीं है. कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं और उन्हें धमका रहे हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष भी भिंड के पानी हैं. वह किसी से डरने वाले नहीं है.


80 साल के हो गए हैं कमलनाथ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को ठगनाथ बोलकर भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह 80 साल के हो गए. कृषि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ में 2018 के चुनाव में किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी लेकिन किसानों के साथ धोखा हुआ. इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और रोजगार भत्ता के रूप में 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा भी हुई थी लेकिन यह भी सरासर गलत निकली. कमलनाथ सरकार बनाने के लिए झूठ और फरेब का सहारा लिया था. 


कृषि मंत्री के रिश्तेदारों का भी हुआ कर्जा माफ
उधर, कमल पटेल विधायक सज्जन सिंह वर्मा क विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्वीकार किया है कि मध्य प्रदेश के 27,00,000 किसानों का कर्जा कांग्रेस की सरकार में माफ हुआ था. सज्जन वर्मा ने यह भी दावा किया कि कृषि मंत्री कमल पटेल के रिश्तेदारों के भी कर्जा माफ हुए हैं जिसकी सूची आज भी अधिकृत रूप से मौजूद है. 


ये भी पढ़ें- Bundi: भतीजे की हत्या कर फूफा बनाता रहा मनगढ़ंत कहानी, अंतिम संस्कार ने खोल दी पोल, गिरफ्तार