Watch: नव-विवाहित जोड़ों को मिलने वाले आभूषण की क्वालिटी देख भड़कीं मंत्री मीना सिंह, वीडियो वायरल
MP News: मामला उमरिया जिले का है जहां 86 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा था. मंत्री मीना सिंह ने विवाहित जोड़ों को दी जाने वाली ज्वेलरी में गड़बड़ी पकड़ ली और फिर अधिकारियों पर जमकर बरसीं.
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) में मंत्री मीना सिंह (Meena Singh) बिफर पड़ीं. मामला नव-विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले आभूषणों की कीमत और क्वालिटी से जुड़ा था. मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने इसमें बड़ी गड़बड़ी पकड़ी और हितग्राहियों को आभूषण की जगह नगद रकम देने का ऐलान किया. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
मंत्री बोलीं- घटिया क्वालिटी के हैं जेवर
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह योजना के तहत उमरिया जिले की मानपुर जनपद पंचायत में रविवार को 86 जोड़ों का विवाह हो रहा था. इस दौरान आयोजन की मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले आभूषण में गड़बड़ी पकड़ ली. दरअसल, हर जोड़े को 12 हजार 950 रुपए के जेवर दिए जाने थे. मंत्री मीना सिंह ने भरे मंच से कहा कि जो आभूषण दिए जा रहे हैं, उनकी कीमत पांच-छह हजार रुपए से ज्यादा नहीं है. इस पर मंत्री ने पहले तो अधिकारियों को फटकार लगाई और फिर बाद में अफसरों से जेवर वापस कर हर जोड़े को नकद राशि देने की बात कही.
पहले भी सामने आ चुका है सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा
यहां बता दें कि सरकार की सामूहिक विवाह योजना में पहले भी फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है. योजना में भ्रष्टाचार के कारण सरकार की जमकर किरकिरी भी होती रही है. कुछ दिन पहले दमोह में तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ही उपहार सामग्री के घटिया होने की शिकायत हुई थी. सीएम चौहान की नाराजगी के बाद आनन-फानन में सागर कमिश्रर दमोह पहुंचे थे और रविवार को कलेक्ट्रेट खुलवाकर हर आयटम की जांच की गई थी. हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
यह भी पढ़ें: Bhopal Suicide: भोपाल के अयोध्या नगर में छात्रा की खुदकशी से हड़कंप, जीजा ने की जांच की मांग