MP News: कुमार विश्वास के बयान पर हुए सवाल से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने काटी कन्नी, पढ़ें पूरी खबर
Jabalpur News: बता दें कि मध्यप्रदेश में पांच साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके हैं. आखिरी बार साल 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए गए थे. च्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है.
MP Student Union Election: मध्यप्रदेश में छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छात्र संघ चुनाव का फैसला समन्वय समिति करेगी. उच्च शिक्षा मंत्री जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा (Vikas Yatra) की तारीखें बढ़ाने की जरूरत भी बताई. मंत्री मोहन यादव ने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी.
छात्र संगठन प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की कर रहे हैं मांग
बता दें कि मध्य प्रदेश में पांच साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके हैं. आखिरी बार साल 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए गए थे. छात्र संगठन लगातार प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं. अब नए सिरे से छात्र संघ चुनाव पर मशविरा देने के लिए कुलपतियों की समन्वय समिति बना दी गई है. शैक्षणिक सत्र 2022-2023 भी गुजरा जा रहा है लेकिन अभी तक चुनाव के बारे में कोई सुगबुगाहट नहीं है.
मोहन यादव ने बताई विकास यात्रा की तारीख बढ़ाने की जरूरत
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्राओं से लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है. लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का फायदा भी मिल रहा है. यही वजह है कि अब कई विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं की तारीखें बढ़ाने की जरूरत है. प्रोग्राम के मुताबिक 25 फरवरी को विकास यात्रा का समापन हो जाएगा. उज्जैन में विक्रमोत्सव समारोह के दौरान जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ बताया था. सवाल पूछे जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. कुमार विश्वास के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.