Watch: मंत्री जी को किसी ने लगा दी किरमिच, खुजा-खुजाकर हुए परेशान, वीडियो वायरल
BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अपनी विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में विकास यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान मंगलवार का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP News: मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) को अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान किसी ने किरेच की फली लगा दी. इसके बाद मंत्री जी को कुर्ता उतारना पड़ा. समर्थकों और अधिकारियों को बोतलबंद पानी से मंत्री जी के मुंह हाथ धुलाने पड़े. इसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
कब और कहां की है घटना
मध्य प्रदेश के अशोक नगर की मुंगावली विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ राजयमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ विकास यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान राज्य मंत्री को अचानक से खुजली होने लगी.इसके बाद राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को सभा से कुछ दूर जाकर अपना कुर्ता उतार कर मुंह हाथ धोना पड़ा. इसी दौरान इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी ने क्रेच की फली (खुजली का पौधा) लगा दी.
प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में विकास यात्रा निकाल रहे हैं.ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.यह वायरल वीडियो मंगलवार रात देवरछी ग्राम का बताया जा रहा है.जहां पर विकास यात्रा का रात्रि के समय भजन संध्या का कार्यक्रम था. इसी दौरान किसी ने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को किरेच की फली लगा दी.इससे उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी. इसके बाद क्या था, मंत्री जी को अपना कुर्ता निकालना पड़ा और फिर बाद में उनके समर्थकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को साबुन से मंत्री जी के मुंह हाथ धुलाने पड़े.
वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं मंत्री जी
वायरल वीडियो में मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है,"ऐसा लगा किसी ने किरेच की फली लगा दी.''इसके बाद मंत्री जी वीडियो में बनियान पहने हुए हाथ धुलवाते हुए दिख रहे हैं.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.वीडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है.इसमें राज्यमंत्री के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं और पानी से उनके हाथ-मुंह धुलवा रहे हैं.इसके साथ ही वहां चल रहे स्पीकर में विकास यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मुंगावली क्षेत्र के देवरछी गांव में विकास यात्रा के दौरान अचानक से राज्यमंत्री को खुजली होने लगी थी. इसके बाद उन्हें कुछ दूर जाकर हाथ मुंह धोना पड़ा.मध्य प्रदेश में इन दिनों शिवराज सरकार विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है.विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि अपनी अपनी विधानसभा में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?