एमपी के मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान सुनकर रोका भाषण, मंच से पढ़ा कलमा- 'ला इलाहा...'
MP News: मध्य प्रदेश के एक मंत्री टेटवाल ने मंच पर भाषण रोक कर कलमा पढ़ा, यह कहते हुए कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. इस बयान से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं मिलीं.
![एमपी के मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान सुनकर रोका भाषण, मंच से पढ़ा कलमा- 'ला इलाहा...' Minister of State Gautam Tetwal stopped speech after hearing Azaan read Kalma from the stage Viral Video ANN एमपी के मंत्री गौतम टेटवाल ने अजान सुनकर रोका भाषण, मंच से पढ़ा कलमा- 'ला इलाहा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/ceabbf8292131c26c0b32a8d83bb3a301732679674191584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कुछ ऐसा किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. राजगढ़ में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मंच से भाषण दे रहे थे, जब उन्होंने अजान की आवाज सुनी. इस बीच उन्होंने भाषण रोक दिया और मंच से ही कलमा पढ़ने लगे.
राजगढ़ में राज्यमंत्री ने मंच से कहा- 'ला इलाहा इल्लल्लाह मुहमदुर रसूलुल्लाह'. इसी के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. उनके इस बयान से अब राजनीतिक पारा हाई हो गया है. संस्कृति बचाओ के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने इस बयान का विरोध किया है.
मऊ में जनसभा के दौरान का मामला
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रविवार (24 नवंबर) रात ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जहां मंत्रीजी ने करीब 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का आरंभ किया था.
*अजान सुनकर भाजपा मंत्री गौतम टेटवाल ने मंच पर रोका भाषण, बोले "ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह"*
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) November 27, 2024
पहले दोहराया सर्वे भवन्तु सुखिन:,,, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल @ABPNews @abplive pic.twitter.com/NKSb6M45lC
कार्यक्रम के दौरान शाम 7:15 बजे (ईशा) की अजान शुरू होने पर मंत्री गौतम टेटवाल ने अपना भाषण बीच में रोक दिया. अजान समाप्त होने के बाद उन्होंने मंच से कहा: "वह कहता है कि उसे डरो, वह एक है. नेक काम करो. सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्.'
राज्यमंत्री ने कहा, "संपूर्ण भूमि गोपाल की है, वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति है. दुनिया में आए हो, तो सबका सम्मान करो. सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो. यह बात वह भी कह रहा है, और हम भी कह रहे हैं."
'सनातनी संस्कृति में सबका समावेश है'
मंत्री गौतम टेटवाल ने आगे कहा, "ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह, क्या गलत कह रहा हूं? अगर गलत कह रहा हूं तो पेटी खोलो और देखो, जब निकलेंगे क्यों. सनातन संस्कृति ऐसी है जिसमें सबका समावेश है."
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस MLA अगर BJP में...', निर्मला सप्रे के मुद्दे पर क्या है प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का स्टैंड?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)