(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: सीएम के विभाग में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी का हस्तक्षेप, रोका रेत का डंपर, उठाए सवाल
Madhya Pradesh News: राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा खनिज साधन विभाग पर किए गए कार्रवाई ने अनेक तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि सीएम अपने विभागों को संजीदा तरीके से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
Bhopal News: मध्यप्रदेश सरकार के गठन के बाद मंत्री पद के दायित्व सौंपे गए थे, जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को विभागों का बटवारा किया गया है, ताकि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखकर व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से बना सके. लेकिन देखने में आ रहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री स्वयं के विभागों को छोड़कर दूसरे विभागों में भी हस्तक्षेप कर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं.
एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सीएम डॉ. मोहन यादव के पास मौजूद खनिज साधन विभाग में हस्तक्षेप करते हुए रेत के डंपरों को रोककर उन पर कार्रवाई कर दी है. इसे लेकर राज्यमंत्री पटेल ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है.
रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं. वह बीती रात भोपाल आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर रेत के डंपरों को रोका और पुलिस को भी मौके पर बुलाया. उन्होंने एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मेरी विधानसभा में सड़कोंं को खराब करने के लिए जिम्मेदार ओवरलोड डंपरों को पकड़कर प्रशासन के सुपुर्द किया है. रेत ठेकेदार द्वारा जारी टीपी में ओवरलोडिंग का स्पष्ट उल्लेख है. परिवहनकर्ता के साथ-साथ रेत ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
व्यवस्था पर उठे सवाल
इधर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा की गई इस कार्रवाई ने अनेक तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी भी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों शामिल हैं, जबकि राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के पास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हैं.
ऐसे में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा की गई इस कार्रवाई ने अनेक तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि सीएम अपने विभागों को संजीदा तरीके से ध्यान नहीं दे पा रहे.
किस मंत्री के पास कौन सा विभाग?
- डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री: सामान्य प्रशासन गृह, जेल, ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हो.
- जगदीश देवड़ा, उप मंख्यमंत्री: वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी.
- राजेन्द्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण, चिकित्सा शिक्षा.
- कुंवर विजय शाह, मंत्री: जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास.
- कैलाश विजयवर्गीय: नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य.
- प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री: पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम.
- राकेश सिंह, मंत्री: लोक निर्माण विभाग.
- करण सिंह वर्मा, मंत्री: राजस्व.
- उदयप्रताप सिंह, मंत्री: परिवहन स्कूल शिक्षा.
- सम्पतिया उईके, मंत्री: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी.
- तुलसीराम सिलावट, मंत्री: जल संसाधन.
- एदल सिंह कंषाना, मंत्री: किसान कल्याण एवं कृषि विकास.
- निर्मला भूरिया, मंत्री: महिला एवं बाल विकास.
- गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण.
- विश्वास सारंग, मंत्री: खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता.
- नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण.
- नागर सिंह चौहान, मंत्री: अनूसूचित जाति कल्याण.
- रामनिवास रावत, मंत्री: वन मंत्री.
- प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री: ऊर्जा.
- राकेश शुक्ला, मंत्री: नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा.
- चेतन्य काश्यप, मंत्री: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम.
- इंदर सिंह परमार, मंत्री: उच्च शिक्षा, आयुष तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार.
- कृष्णा गौर, राज्यमंत्री:पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अद्र्धघुमन्तु कल्याण.
- धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, राज्यमंत्री: संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व.
- दिलीप जायसवाल, राज्यमंत्री: कुटीर एवं ग्रामोद्योग.
- गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री: तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार.
- लखन सिंह पटेल, राज्यमंत्री: पशुपालन एवं डेयरी.
- नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री: मछुआ कल्याण एवं परिवार कल्याण.
- नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राज्यमंत्री: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण.
- प्रतिमा बागरी, राज्यमंत्री: नगरीय विकास एवं आवास.
- अहिरवार दिलीप, राज्यमंत्री: वन, पर्यावरण.
- राधा सिंह, राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास.
यह भी पढ़ें: नरसिंहगढ़:थाने के सामने हिस्ट्रीशीटर ने खुद को लगाई आग, जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह BJP सरकार को घेरा