MP Elections: छोटे भाई की जगह टिकट मिलने पर प्रह्लाद पटेल बोले- 'जब मुझे पार्टी ने कहा तो...'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से जब बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को टिकट दिया तो राजनीतिक हलकों में कई तरह के सवाल उठने लगे. अब खुद उन्होंने दिया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नरसिंहपुर सीट से विधायक जालम सिंह पटेल (Jalim Singh Patel) की टिकट काटकर बड़े भाई केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसको लेकर जहां सवाल उठने लगे हैं, वहीं अब प्रह्लाद पटेल ने छोटे भाई को टिकट न मिलने के पीछे की वजह बताई है.
नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, "जब मुझे पार्टी ने कहा कि आपको विधानसभा चुनाव लड़ना है. विधायक जालम सिंह पटेल भी नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे. आप अपनी सीट चुन लीजिए तो मैंने अनुज मुन्ना भैया (विधायक जालम सिंह पटेल) से बात की. उन्होंने कहा कि हम दोनों के चुनाव लड़ने से पार्टी में गलत संदेश जाएगा. इसलिए आप नरसिंहपुर से चुनाव लड़िए. मैं चुनाव नहीं लडूंगा." प्रह्लाद पटेल ने आगे कहा कि," राजनैतिक द्वेष के इस दौर में मुझे मेरे अनुज मुन्ना भैया पर गर्व है."
पिछली बार जनता से हुई चूक- प्रह्लाद पटेल
अपने कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले प्रह्लाद पटेल ने मां नर्मदा की पूजा की और फिर नरसिंहपुर जिले के कई मंदिरों में दर्शन किए. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि पिछली बार मध्य प्रदेश की जनता से चूक हो गई थी लेकिन इस बार 2023 में शिवराज सिंह चौहान के विकास के मॉडल को देखते हुए हम चुनाव जीतेंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. 18 सालों से हमारी सरकार गरीबों की सरकार है और कार्यकर्ताओं का जोश हमें 2023 में जीत दिलाएगा.
हमारी तीसरी सूची का इंतजार करे कांग्रेस- प्रह्लाद पटेल
कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ''मुझे बहुत खुशी है कि अब ये मुझे बड़ा नेता मानते हैं. पहले तो छुटभैया नेता कहते थे. इनकी भाषा में बहुत अश्लीलता है. कांग्रेस की बौखलाहट है.जब हमारी पहली सूची आई थी, तभी से कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ मौन साध गए. जब हमारी दूसरी सूची आई तो कांग्रेस पार्टी बौखला गई और उलूल-जुलूल बातें करने लगी.कांग्रेस पार्टी को हमारी तीसरी सूची का इंतजार करना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- Ujjain Rape Case: ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ पुलिस चलाएगी अभियान, आपराधिक रिकॉर्ड की होगी जांच