भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ने की आत्महत्या, पुलिस को क्या है आशंका?
Bhopa News: गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं. उनका मंगलवार की रात को पति से विवाद हुआ था.
![भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ने की आत्महत्या, पुलिस को क्या है आशंका? Minister Prahlad Patel PRO Pooja Thapak committed suicide in Bhopal ann भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ने की आत्महत्या, पुलिस को क्या है आशंका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/108b63c4740c7029169388615e7de7c41720602632939304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prahlad Patel PRO Pooja Thapak Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ ने सुसाइड कर ली है. जनसम्पर्क में असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक की आत्महत्या के कारण का पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि माना जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आत्महत्या की है.
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने बीती रात 12 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पूजा थापक का पति से विवाद हुआ था. पति भी सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. मंगलवार की रात नौ बजे ही पूजा थापक ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विभाग से संबंधित खबर भेजी थी.
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं. उनका मंगलवार की रात को पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि पूजा थापक मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की सहायत संचालक के तौर पर तैनात थीं और वर्तमान में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थीं. इसके अलावा उनके पति मध्य प्रदेश सरकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वैज्ञानिक हैं और सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. साल 2022 में पूजा की शादी हुई थी, इनका एक बेटा भी है.
रात 9 बजे भेजी थी आखिरी खबर
मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ मृतिका पूजा थापक ने मंगलवार की रात 9 बजे मीडिया को मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा ली गई विगागीय समीक्षा बैठक की खबर भेजी थी. जिसमें ग्राम पंचायतों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में विभाग को अभी कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है वित्तीय प्रबंधन.
ये भी पढ़ें
MP: इंदौर नगर निगम में करोड़ों का फर्जी बिल घोटाला, जांच में पुलिस को अब तक क्या पता चला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)