MP News: राजधानी भोपाल की सड़क को लेकर राजनीति गरमा गई है. सड़क का वीडियो शेयर करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) को PWD मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने पहचानने से इनकार कर दिया. दरअसल, सड़कों की हालात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा था. इस मामले का जिक्र करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "किसी अरुण यादव ने ट्वीट किया था.''
अरुण यादव ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार का निशाना साधा और कहा कि एक हफ्ते पहले ही बनाई गई सड़क उखड़ने लगी है, क्या यही मोदी सरकार की गारंटी है? अरुण यादव ने एक वीडियो शेयर कर 'एक्स' पर लिखा, '"मप्र में सड़कों की हालात. यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है. क्या यह मोदी जी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं?''
केवल वीडियो से नहीं होती पुष्टि - राकेश सिंह
इसको लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री राकेश सिंह से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ''कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो किसी ने वायरल किया था, किसी अरुण यादव नामक के व्यक्ति ने किया था. केवल वीडियो देखकर पुष्टि नहीं होती. इसलिए कल ही अधिकारियों से कहा कि मौके पर जाकर जांच करें. उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''
दो दिन पहले बनी सड़क हाथ से उखड़ने लगी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क को हाथ से ही उखाड़ रहा है. हालांकि यह भी नजर आ रहा है कि सड़क अभी पूरी तरह सूखा नहीं है.वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है. ''आज इसकी स्थिति यह है कि हाथ से पूरी उखड़ रही है. यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है. मेरा अधिकारियों से निवेदन है कि इसकी तुरंत जांच कर कार्रवाई करे. दो दिन पहले ही बनी है.''
ये भी पढ़ें- Indore News: थाने में घुसकर पी सिगरेट... खुद को बताया DSP, युवक के वायरल वीडियो से उठे कई सवाल