Madhya Pradesh News: मोदी सरकार के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की टिप्पणी को लेकर राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मोर्चा खोल दिया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा विंग ने मध्य प्रदेश में रूपला के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के नियम अनुसार प्रदर्शन किया जाएगा. 


उज्जैन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री अनिल सिंह चंदेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति काफी समय से नहीं हुई थी. इसी पद पर उज्जैन के किसान नेता विजय सिंह गौतम को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. अब उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. मध्य प्रदेश में भी आचार संहिता होने की वजह से नियम अनुसार आंदोलन होगा.


'आंदोलन की गूंज प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएगी'
युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह गौतम ने बताया कि महिलाओं के प्रति आदर भाव हमेशा से समाज के हर वर्ग में रहा है. जिस प्रकार से मोदी सरकार के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का बयान सामने आया है, वह निंदनीय है. उन्होंने यह कहा कि राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी आंदोलन चलाया जाएगा. इस आंदोलन की गूंज राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाएगी. 


'महिलाएं भी बनेगी आंदोलन का हिस्सा'
प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह गौतम ने बताया कि केवल युवाओं के साथ ही नहीं बल्कि महिलाओं के साथ  आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा. आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्वक रहेगा. यदि पूरे मुद्दे को लेकर रूपला की ओर से माफी मांगते हुए अपने बयान वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस आंदोलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित सभी अनुषांगिक संगठनों का साथ मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: 'पापा ने मम्मी के सिर पर मारी थी रॉड...' अबोध बालिका की गवाही पर हत्यारे पिता को उम्रकैद