MP News: अचानक भोपाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, नदारद मिला नर्सिंग स्टाफ, जानें फिर क्या हुआ
Bhopal Health Centre: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बुधवार को भोपाल के वार्ड 70 स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें नर्सिंग स्टाफ नजर नहीं आया.
![MP News: अचानक भोपाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, नदारद मिला नर्सिंग स्टाफ, जानें फिर क्या हुआ Minister Vishwas Kailash Sarang Inspected Bhopal Health Center Nursing Staff Found Missing ANN MP News: अचानक भोपाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, नदारद मिला नर्सिंग स्टाफ, जानें फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/a2d4fa987de44e2c9ae508d2932fc5191681297644040650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अब महज सात-आठ महीने ही शेष बचे हैं. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देशों के बाद अब मंत्री-विधायक अलर्ट मोड में आ गए हैं. वे विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. राज्य सरकार की सेवाओं का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
अस्पताल में नहीं था नर्सिंग स्टाफ
सीएम के निर्देशों के तहत चुनावी साल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को राजधानी भोपाल में ऑन द स्पॉट विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया. मंत्री सारंग के निरीक्षण से खुलासा हुआ कि निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केन्द्र में नर्सिंग स्टाफ ही नहीं पहुंचता है. इससे वे काफी नाराज नजर आए. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को समय से आने की हिदायत भी दी.
वार्ड 70 के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे मंत्री
बता दें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को राजधानी भोपाल के वार्ड 70 स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री कैलाश विश्वास सारंग स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह नौ बजे औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र में नर्सिंग स्टाफ ही नजर नहीं आया. इसके बाद मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र का अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया.
स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नहीं मिलने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सीएमएचओ को गैर हाजिर स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की अस्पताल में समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों को कई अन्य निर्देश भी दिए.
सामने खड़े होकर देखी थी मॉक ड्रिल
बता दें कि राजधानी भोपाल से विधायक व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग अपने काम के प्रति काफी सजग रहते हैं. वे प्रतिदिन ही अपने घर पर जनता की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण का प्रयास भी करते हैं. बीते दिनों राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल में भी मंत्री सुबह से ही अस्पताल पहुंच गए थे. उन्होंने मॉक ड्रिल के माध्यम से हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
यह भी पढ़ें : Bhind News: जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और चार घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)