रक्षा मंत्रालय, मुख्यालय 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, एमपी में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से चौकीदार, गार्डनर और मैसेंजर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के बारे में रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. आप वहां से इनके संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं साथ ही इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, जिसका पता है – indianarmy.nic.in
27 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 के एंप्लॉयमेंट न्यूज़ पेपर में इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. नोटिस में इस बारे में साफ कहा गया है कि न्यूज़ पेपर में प्रकाशित विज्ञापन के 45 दिनों के अंदर ही इन भर्तियों के लिए आवेदन करना है. अगर यह समय अवधि निकल जाती है तो इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकता है इसलिए आप विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों के अंदर ही मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के एमटीएस पदों के लिए आवेदन कर दें.
यहां से भी पा सकते हैं जानकारी -
कैंडिडेट चाहें तो इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं जिसका पता ऊपर दिया हुआ है.
इन पदों की वैकेंसी के बारे में अलग-अलग बात करें तो वैकेंसी डिटेल कुछ इस प्रकार है.
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस हेड क्वार्टर वन सिगनल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर मध्य प्रदेश के अंतर्गत एमटीएस के कुल 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 3 पद एमटीएस गार्डनर के, 3 पद एमटीएस मैसेंजर के एक पद एमटीएस चौकीदार का है.
सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को महीने के 18000 से लेकर ₹56900 तक सैलरी दी जा सकती है. इन पदों के विषय में डिटेल्ड विज्ञापन अभी प्रकाशित होना बाकी है.
इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन मोड़ से नीचे दिया पते पर विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं – प्रिसाइडिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (स्क्रुटनी ऑफ एप्लीकेशंस) बोर्ड, हेडक्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, एमपी - 482001.
यह भी पढ़ें: