Indore Crime News: देर रात दो बदमाशों ने चाकू की नोंक पर जान से मारने की धमकी देकर एक जूता-चप्पल व्यापारी से सवा लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए.पुलिस लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना का कोई सुराग उसके हाथ लग सके.


इंदौर में कहां हुई है लूट की यह वारदात


मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है.घटना के समय पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के गुरुद्वारे के पीछे सकड़ी गली में जूता चप्पल व्यापारी संदीप अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला ही था.उसी वक्त वहां पहले से ही घात लगाकर दो बदमाशों द्वारा संदीप को चाकू दिखाकर रोक लिया. बदमाशों ने उससे कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से हाथ धो बैठोगे. इसके बाद बदमाश व्यापारी संदीप से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. 


इस लूटपाट से घबराए संदीप ने पंढरीनाथ थाना पुलिस को सूचना दी. लूट की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पंढरीनाथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास रहवासियों से पूछताछ की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है ताकि लुटेरों का कुछ सुराग मिल सके.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


मौके पर पहुंचे एसीपी एसके तोमर ने बताया की पूरी घटना क्षेत्र के कोयला बाखल गुरुद्वारे के पीछे की गली की है. वहां पर फरियादी संदीप का कहना है कि वह अपनी जूता-चप्पल की दुकान बंद कर अपने घर के लिए जाने ही वाला था. उसके पास एक बैग था.उसमें दिन भर के व्यापार के करीब एक लाख तीस हजार रुपये रखे हुए थे.उसने बताया कि गली में पहले से ही दो अज्ञात व्यक्ति बैठे हुए थे. जैसे ही वह दुकान से निकला बदमाश उससे वह बैग छीनकर फरार हो गए.


पुलिस इस मामले आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. उसकी दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान करने मदद मिल सके.पुलिस को इस दुकान पर कुछ कर्मचारियों का आचरण भी संदिग्ध लग रहा है.पुलिस लूट की इस वारदाता का सभी बिंदुओं से जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


MP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री छह अप्रैल से विदिशा में कहेंगे भागवत कथा, इस तरह श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है निमंत्रण