MP Police News: उज्जैन में तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तीनों बदमाशों पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीम बनाई गई है.
उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर ने बताया कि माधव नगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी आकाश अपने एक साथी के साथ रात्रि कालीन गश्त पर ड्यूटी दे रहा था. इस दौरान फ्रीगंज क्षेत्र में तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर घूमते हुए दिखाई दिए. इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिसकर्मी को चाकू मार दिए.
पुलिस बल ने चेकिंग अभियान कर दिया शुरू
इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी, वैसे ही बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर के पुलिस थानों के पुलिस बल ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए.
बदमाशों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की टीम और पुलिस थानों की अलग-अलग टीम बनाकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
सभी बदमाशों पर 30-30 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. तीनों बदमाशों पर 90000 रुपये का इनाम है. पुलिस अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए तकनीकी साक्ष्य भी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में शिवलिंग पर फन फैलाए डेढ़ घंटे विराजमान रहे नागराज, मंदिर में लगा भक्तों का तांता