Miss India 2024: 'मिस इंडिया' निकिता पोरवाल बॉलीवुड में आजमाएंगी किस्मत? अमिताभ बच्चन को मानती हैं अपना आदर्श
Ujjain News: उज्जैन पहुंचीं मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने कहा कि मिस इंडिया बनने के बाद उज्जैन और मध्य प्रदेश के लोगों से जो प्यार मिला है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
Miss India 2024: मिस इंडिया बनने के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन उनके प्रेरणा स्रोत हैं, जबकि रणवीर सिंह को वह काफी पसंद करती हैं. उन्होंने बताया कि वो मिस इंडिया नहीं बनती तब भी फिल्मी दुनिया में अपना भाग्य जरूर आजमाती. मिस इंडिया बनने के बाद उज्जैन पहुंचीं निकिता पोरवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
उज्जैन के अरविंद नगर में रहने वाली निकिता पोरवाल ने कहा, वह 22 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. अब वे मिस वर्ल्ड के लिए अपनी तैयारी कर रही हैं. वो मिस वर्ल्ड के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने कहा, बॉलीवुड में वो शुरू से जाना चाहती थी, अगर उन्हें मिस इंडिया का खिताब नहीं मिलता, तब भी वो फिल्मी दुनिया में अपना भाग्य जरूर आजमाती.
उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन उनके प्रेरणा स्रोत हैं, जबकि रणवीर सिंह की एक्टिंग को भी वो काफी पसंद करती हैं. रणवीर सिंह उनके फेवरेट एक्टर में शामिल हैं. निकिता पोरवाल ने बातचीत के दौरान कहा कि उज्जैन और मध्य प्रदेश के लोगों से जो मिस इंडिया बनने के बाद प्यार मिला है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस वर्ल्ड बनने के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं.
मैं अभी सिखाने लायक नहीं बनी - मिस इंडिया
मिस इंडिया निकिता पोरवाल से जब पूछा गया कि मिस इंडिया बनने का सपना देखने वाली दूसरी लड़कियों को किस प्रकार से तैयारी करना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि मिस इंडिया के लिए पार्टिसिपेट करने वाली लड़कियों को प्रशिक्षण लेना चाहिए. जब एबीपी न्यूज़ ने उनसे प्रशिक्षण देने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि "मैं अभी प्रशिक्षण देने लायक नहीं हूं प्रशिक्षण देने के लिए लंबा अनुभव होना बेहद जरूरी है."