एक्सप्लोरर
Advertisement
उज्जैन की निकिता के सिर पर मिस इंडिया का ताज, जानें उनके बारे में सबकुछ
Ujjain News: उज्जैन की निकिता पोरवाल को मिस इंडिया 2024 का खिताब मिला है. उनके परिवार को इस उपलब्धि पर गर्व है. धार्मिक आयोजनों में सक्रिय, निकिता ने राधा और सीता की भूमिकाएं निभाई हैं.
Miss India 2024: उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया है. इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार काफी खुश है. निकिता धार्मिक प्रवृत्ति की होकर धार्मिक आयोजनों में मुख्य भूमिका निभा चुकी है.
उज्जैन के अरविंद नगर के रहने वाले बिजनेसमैन अशोक पोरवाल की बेटी निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया है. निकिता पोरवाल के परिजन फिलहाल मुंबई में हैं. उज्जैन की रहने वाली निकिता को फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब मिलते ही उनके पड़ोस में रहने वाले लोग भी काफी खुश हो गए.
View this post on Instagram
शुरू से ही था मॉडलिंग का शौक
निकिता के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग रही है. निकिता रामलीला और कृष्ण लीला में सीता राधा और सीता की भूमिका निभा चुकी है. निकिता की बहन इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जबकि भाई इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है.
निकिता को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, वह पिछले 1 साल से मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मिस इंडिया खिताब के लिए अपना भाग्य आजमाया और उन्हें सफलता हाथ लग गई.
पढ़ाई में भी काफी तेज हैं निकिता
निकिता को जानने वाले उनके पड़ोसियों का कहना है कि वह काफी सरल स्वभाव की हैं. निकिता की कद काठी और चेहरा काफी आकर्षक है. वह पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं. उन्होंने बताया कि निकिता लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी. वह एक साल से लगातार मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी.
पढ़ाई में भी काफी तेज हैं निकिता
निकिता को जानने वाले उनके पड़ोसियों का कहना है कि वह काफी सरल स्वभाव की हैं. निकिता की कद काठी और चेहरा काफी आकर्षक है. वह पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं. उन्होंने बताया कि निकिता लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी. वह एक साल से लगातार मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion