Miss India 2024: उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया है. इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार काफी खुश है. निकिता धार्मिक प्रवृत्ति की होकर धार्मिक आयोजनों में मुख्य भूमिका निभा चुकी है.


उज्जैन के अरविंद नगर के रहने वाले बिजनेसमैन अशोक पोरवाल की बेटी निकिता पोरवाल को मिस इंडिया चुना गया है. निकिता पोरवाल के परिजन फिलहाल मुंबई में हैं. उज्जैन की रहने वाली निकिता को फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब मिलते ही उनके पड़ोस में रहने वाले लोग भी काफी खुश हो गए.



शुरू से ही था मॉडलिंग का शौक
निकिता के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग रही है. निकिता रामलीला और कृष्ण लीला में सीता राधा और सीता की भूमिका निभा चुकी है. निकिता की बहन इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जबकि भाई इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है.

 


 

निकिता को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, वह पिछले 1 साल से मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मिस इंडिया खिताब के लिए अपना भाग्य आजमाया और उन्हें सफलता हाथ लग गई.

पढ़ाई में भी काफी तेज हैं निकिता
निकिता को जानने वाले उनके पड़ोसियों का कहना है कि वह काफी सरल स्वभाव की हैं. निकिता की कद काठी और चेहरा काफी आकर्षक है. वह पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं. उन्होंने बताया कि निकिता लोगों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी. वह एक साल से लगातार मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही थी.