(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: कुर्ता पजामा पहनकर ढाबे पर खाना खाने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती! एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
Mithun Chakraborty in MP: गांव वालों को जैसे खबर मिली है कि गांव में सुपर स्टॉर मिथुन चक्रवर्ती गांव आए हैं तो मिथुन चक्रवर्ती की झलक पाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण शूटिंग स्थल जा पहुंचे.
Madhya Pradesh: माया नगरी मुंबई को एमपी ज्यादा भाने लगा है. आए दिन मध्य प्रदेश के किसी न किसी जिले में फिल्म व बेवसीरिज की शूटिंग हो रही है. अब तक आधा दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग एमपी में हो चुकी है. पिक्चर बनाने के लिए मायानगरी के बड़े-बड़े कलाकारी एमपी आ हैं. फिल्म सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भोपाल-विदिशा के एक ढाबे पर खाना खाते देखा गया है.
राजधानी भोपाल के नजदीक दीवानगंज ग्राम देहरी गांव में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस दौरान एक सीन फिल्माया गया, जिसमें देवरी गांव के एक ढाबे पर मिथुन चक्रवर्ती को खाना खाना था. शूटिंग के लिए कई वैनिटी बसें एमपी में हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए 150 से अधिक लोग यूनिट में मौजूद हैं. देवरी गांव में मिथुन चक्रवर्ती कुर्ता पजामा पहने हुए ढाबे पर खाना खाते दिखाई दिए.
मिथुन की झलक पाने उमड़ी भीड़
गांव देवरी सहित आसपास के गांव वालों को जैसे खबर मिली है कि गांव में सुपर स्टॉर मिथुन चक्रवर्ती गांव आए हैं तो मिथुन चक्रवर्ती की झलक पाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण शूटिंग स्थल जा पहुंचे और मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए टकटकी लगाते इंतजार करते दिखाई दिए. हालांकि शूटिंग स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों को अंदर नहीं आने दिया.
दो महीने तक चलेगी शूटिंग
बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा अभिनीत फिल्म राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में करीब दो महीने तक चलेगी. इस दौरान फिल्म के बड़े-बड़े सीन एमपी में ही फिल्माए जाएंगे. फिल्म की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट, सतपुड़ा-पचमढ़ी, ग्वालियर, ओरछा, इंदौर सहित अन्य जगह फिल्माए जाएंगे.
अब तक आधा दर्जन से अधिक शूटिंग
बता दें कि माया नगरी मुंबई को एमपी कुछ ज्यादा ही भा रही है, अब तक आधा दर्जन से अधिक बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग मप्र में हो चुकी है. इनमें महेश्वर में डर्टी पॉलिटिक्स, यंगिस्तान, यमला पगला दीवाना, द वलई, मेरिट लिस्ट बाय कास्ट, तेवर जैसी अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. बीते दिनों शूटिंग के लिए सुपर स्टार अभिषेक बच्चन सीहोर आए थे, यहां तहसील कार्यालय परिसर में फिल्म की शूटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें:- लाडली बहन योजना के बाद BJP ने महिलाओं को दिया एक और तोहफा, VD Sharma ने किया ऐलान