झटकों के बीच कांग्रेस को राहत! इस पूर्व बीजेपी नेता ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
Lok Sabha Elections: लक्ष्मण तिवारी साल 2008 में उमा भारती की भारतीय जनशक्ती पार्टी से विधायक चुने गए थे. साल 2013 विधानसभा चुनाव से पहले उमा भारती ने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर लिया था.
Lok Sabha Elections 2024 Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को लगातार चोट पर चोट लगती आ रही है. कई नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का साथ थाम चुके हैं. सोमवार एक अप्रैल को ही, कांग्रेस से छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि, इसी बीच कांग्रेस के लिए राहत की खबर आई. पूर्व बीजेपी नेता और विधायक लक्ष्ण तिवारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
सोमवार एक अप्रैल को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मौजूदगी में विंध्य के वरिष्ठ नेता लक्ष्ण तिवारी ने कांग्रेस जॉइन कर ली.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में विंध्य के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण तिवारी जी कांग्रेस में शामिल हुए।
— MP Congress (@INCMP) April 1, 2024
"जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/qAVZdzdFhU
उमा भारती की पार्टी से पहली बार बने थे विधायक
जानकारी के लिए बता दें कि लक्ष्मण तिवारी उमा भारती के करीबी माने जाते थे. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में वह उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी से जीत कर विधायक बने थे. फिर, 2013 में उमा भारती ने अपने दल का विलय बीजेपी में कर लिया. इसके बाद लक्ष्मण सिंह को अगले चुनाव में बीजेपी के टिकट से लड़ने का मौका मिला. उन्होंने रीवा की मऊगंज सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना से हार गए.
फिर, 2018 में बीजेपी ने लक्ष्मण तिवारी को टिकट नहीं दिया. तब तिवारी ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा. तब भी उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा. कुछ समय बाद उन्होंने फिर बीजेपी जॉइन कर ली.
समाजवादी पार्टी का हिस्सा भी रह चुके हैं लक्ष्मण तिवारी
इतना ही नहीं, लक्ष्मण तिवारी ने फिर बीजेपी का साथ छोड़ कर साल 2023 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लक्ष्मण तिवारी ने 2023 का विधानसभा चुनाव सिरमौर से सपा के टिकट पर लड़ा था. इसी के साथ, कांग्रेस लक्ष्मण तिवारी की चौथी पार्टी है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में विधायक समर्थक की गुंडागर्दी, पुलिसवालों के सामने कैफे संचालक की बेरहमी से पिटाई