MP News: बिना मास्क के बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, कोरोना से बचाव पर ज्ञान भी दिया
सीहोर में बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक सुदेश राय खुद बिना मास्क के नजर आए. विधायक के साथ डीएम भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे.
MLA Without Mask: जिले में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर किया जा रहा है. इसी क्रम में विधायक कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1, शासकीय सुभाष स्कूल गंज तथा शासकीय हाई स्कूल पचामा सहित कई स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर्सं का निरीक्षण किया.
उत्साह और उमंग के साथ लगवाए कोविड-19 टीका
निरीक्षण के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय कलेक्टर ठाकुर ने वैक्सीनेशन कराने आए बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ कोविड-19 का टीका लगवाए. इसके साथ अपने-अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, चिर परिचितों के बच्चों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 के दोनों टीके तथा कोविड अनुकूल व्यवहार, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग तथा साबुन एवं सेनेटाइजर से बार-बार हाथ धोना जीवन का सुरक्षा कवच है. इसे सभी को आत्मसात करना होगा और अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा.
तीसरी लहर से बचाने के लिए लगाया जा रहा कोविड टीका
इस दौरान कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर में मास्क एवं सैनिटाइजर एआईएफई किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये कोविड का टीका लगाया जा रहा है. इससे न केवल आप, बल्कि पूरा समाज, पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा. उन्होने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए बच्चों में उत्साह एवं उमंग दिख रहा है.
बिना मास्क के नजर आए विधायक
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले के जिम्मेदार विधायक सुदेश राय बिना मास्क के बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर पर घूमते रहे. बिना मास्क के जो खुद जिम्मेदार पद पर होने के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे एक तरफ उनकी ही सरकार के मुख्यमंत्री कह रहे है तीसरी लहर आ गई है इससे सभंलकर रहना है और दूसरों को भी बचाना लेकिन विधायक सुनते ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:
कालीचरण की रिहाई के लिए प्रदर्शन करने वालों पर अब यहां मामला दर्ज, पुलिस ने किया ये दावा
Sehore News: तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे से निपटने को तैयार है सीहोर, यहां जानें स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम