Jitu Patwari on BJP: बीते महीने मध्य प्रधेश विधानसभा सत्र (MP Assembly Session) से निलंबन के बाद भी राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari) के तेवरों में कमी आती नहीं दिख रही है. चुनावी साल में विधायक जीतू पटवारी अपने तेवरों में और तीखापन ला रहे हैं. इसकी बानगी शुक्रवार को खातेगांव में देखने को मिली. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि हां मैं किसान की औलाद हूं, किसानों का दर्द मैं अच्छी तरह से समझता हूं. इस सरकार को किसानों की उपज के दाम तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल करने ही पड़ेंगे. किसान महंगाई तले दबता जा रहा है. 


विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों को भी महंगाई से राहत चाहिए. उन्होंने कहा कि खाद के दाम बढ़ गए, बीज के दाम बढ़ गए, रासायनिक उर्वरक के दाम बढ़ गए, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए, मजदूरी के भाव बढ़ गए. विधायक पटवारी ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है, जब सरकार के आंकड़े यह कहते हैं कि एक व्यक्ति को खाने के लिए रोज 60 रुपये चाहिए, सरकार के आंकड़े यह कहते हैं कि एक मजदूर को मजदूरी के रूप में प्रतिदिन 285 रुपये से कम दे ही नहीं सकते. सरकार के ही आंकड़े यह कहते हैं कि किसान रोज 27-28 रुपये कमाता है. यह सरकारी आंकड़े ही कह रहे हैं कि किसान के साथ अन्याय हो रहा है.


निश्चित करने पड़ेंगे फसलों के दाम-जीतू
विधायक पटवारी ने कहा कि किसानों की फसलों के दाम सरकार को निश्चित करने पड़ेंगे. खासकर अनाज के दाम. अनाज के दाम तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल होने चाहिए. ये पार्टियों की बात नहीं, बल्कि किसान की बात है. मैं तो भारतीय जनता पार्टी के किसानों से भी अनुरोध करता हूं कि आप भले ही भारतीय जनता पार्टी को वोट दें, वो आपका मन है, लेकिन आप भी तो किसान हो. शिवराज जी किसानों को तीन हजार रुपये क्विंटल के दाम दो, अन्यथा कुर्सी छोड़ों. मैं किसान की औलाद हूं, इसलिए किसान के हित की बात करता हूं.


कब दुगनी होगी किसानों की आय-जीतू
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक लाख बार यह कहा होगा कि किसानों की आय दुगनी करनी है, कब करोगे और अभी कितनी हुई. हम यह पूछ रहे हैं कि यूरिया के भाव बढ़ गए, मजदूरी के भाव बढ़ गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मजदूरी के 300 रुपये, किसान को आय होती है वह है 27 रुपये, जबकि खाने में 60 रुपये लगते हैं तो क्या यह अनबैलेंस की बात नहीं करें.


करता रहूंगा किसान हित की बात-जीतू
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी क्या दुश्मनी है मैं किसान की औलाद हूं, इसलिए किसानों के हित की ही बात करता हूं और जब मैं किसानों के हित की बात करता हूं तो ये मुझे विधानसभा सत्र से ही निलंबित करा देंगे. विधायक पटवारी ने कहा कि मैं निलंबन से नहीं डरता, मैं हमेशा ही किसानों के हित की बात करता रहूंगा.


MP News: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, उन लड़कियों को बताया शूर्पणखा जो करती हैं...