MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले एमपी में सियासी हलचल मची हुई है, वहीं नेताओं के पाला बदल का सिलसिला भी जारी है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह शुक्रवार बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम मोहन यादव ने कमलेश शाह का बीजेपी में स्वागत किया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी जी की योजनाओं से खुश होकर तीन बार के विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए उनका स्वागत किया जाता है.
एमपी में आप और कांग्रेस दोनों को झटका
लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं द्वारा पाला बदल करने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी ओर एमपी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के भी कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.
दरअसल मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी में सेंध लगा दी है. शुक्रवार (29 मार्च) को जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल भी बीजेपी में शामिल हो ग.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से आए कार्यकर्ताओं का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल और न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: राजस्थान में किस वजह से हारी कांग्रेस? सचिन पायलट ने एबीपी शिखर सम्मेलन में बताया