MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट पर भी अब उपचुनाव की तैयारी कांग्रेस की ओर से भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि बीना में किसी भी हालत में कांग्रेस को जीताना है. दूसरी तरफ विधायक निर्मला सप्रे भी लगातार जनसंपर्क कर रही है. वे परिवार के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचीं.
लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के बाद कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे से कांग्रेस का मोह भंग हो गया है. अब कांग्रेस चाहती है कि बीना में भी उपचुनाव हो, इसके लिए विधानसभा से लेकर हाई कोर्ट तक कांग्रेस ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. बीना में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें निर्मला सप्रे की बात नहीं करना है, बल्कि उपचुनाव में कांग्रेस को जिताना है. उन्होंने विजयपुर उपचुनाव का उदाहरण भी दिया.
बीना विधायक भगवान महाकाल की शरण में
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की. निर्मला सप्रे ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भगवान महाकाल से सभी की खुशहाली और विकास को लेकर प्रार्थना की है. कांग्रेस के मुंह मोड़ने के बाद से ही लगातार निर्मला सप्रे अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं.
विजयपुर जीत के बाद लगातार चुनौती दे रही है कग्रेस
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर में हुई कांग्रेस की जीत से पार्टी के नेता उत्साहित है. वे लगातार बीना विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ निर्मला सप्रे भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुकी है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि उनकी औपचारिक सदस्यता भी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: MP: उज्जैन के 3 गांवों का बदला नाम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान, अब इस नाम से जाना जाएगा 'मौलाना'