MLA  Paras Jain Bid Ujjain Mandi: भाई दूज (Bhai Dooj) पर मध्य प्रदेश की कृषि मंडियों में मुहूर्त के सौदे हुए मुहूर्त के सौदों में जिन किसानों की फसलें बिकी उनकी जेबें भर गईं. उज्जैन (Ujjain) की कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 15000 रुपये से अधिक और चने 17000 रुपये से अधिक प्रति क्विंटल के भाव से बिके. दीपावली (Diwali) के बाद कृषि मंडियों में मुहूर्त के सौदे होते हैं, यह प्रक्रिया कई दशकों से लगातार चलती आ रही है. भाई दूज पर कृषि उपज मंडियों में मुहूर्त के सौदे हुए जिसमें व्यापारियों ने दिल खोलकर सोयाबीन चना गेहूं मक्का की खरीदी की. 


विधायक पारस जैन ने लगाई बोली


हालांकि गुरुवार को कृषि उपज मंडी का अवकाश होने के बावजूद यहां पर नीलामी हुई. इस नीलामी में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) और विधायक पारस जैन (Paras Jain) सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. विधायक पारस जैन ने जब सोयाबीन की बोली लगवाई तो 15301 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन की नीलामी हुई. इसके अलावा चने 17213 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिके. यहां पर मंडी व्यापारी गोविंद खंडेलवाल ने गेहूं 4005 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा. इस दौरान मक्का 5121 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी.


लॉटरी के माध्यम से निकलता है किसानों का नाम


कृषि उपज मंडी में हड़ताल मुहूर्त के पौधे में फसलें काफी ऊंचे दाम पर खरीदी जाती हैं, इसलिए किसानों में होड़ मची रहती है. बड़ी संख्या में किसान इस उम्मीद के साथ कृषि उपज मंडी पहुंचे थे कि उनकी फसल मुहूर्त के सौदे में बिक जाए. किसानों के अधिक संख्या में पहुंचने की वजह से लॉटरी के माध्यम से उन किसानों के नाम निकाले गए जिनकी फसल मुहूर्त के सौदे में खरीदी जानी थी. इनमें विनायका की वेदिका, उर्दूपुरा के सुनील, पवासा के बापू नामक किसानों के नाम निकले.


MP News: मध्य प्रदेश में दीपावली के बाद फलों की कीमतों में आई भारी गिरावट, क्या है ताजा रेट